img-fluid

एयर इंडिया अंतरराष्ट्रीय वाइड-बॉडी विमानों की उड़ानों में करेगी कटौती.. जानें वजह?

June 19, 2025

नई दिल्ली। टाटा समूह (Tata Group) के स्वामित्व वाली एयर इंडिया (Air India) ने बुधवार को घोषणा की कि वह अगले कुछ हफ्तों के लिए अपनी अंतरराष्ट्रीय वाइड-बॉडी विमानों (International wide-body aircraft) की उड़ानों में 15 प्रतिशत की कटौती करेगी। यह कटौती तत्काल प्रभाव से शुरू हो चुकी है और कम से कम जुलाई के मध्य तक लागू रहेगी। यह निर्णय हाल ही में अहमदाबाद में हुए विमान दुर्घटना (Ahmedabad plane crash), मध्य पूर्व में भू-राजनीतिक तनाव, और बोइंग 787 ड्रीमलाइनर बेड़े पर बढ़ी हुई सुरक्षा जांच के कारण लिया गया है।


एयर इंडिया हर दिन लगभग 70 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन अपने वाइड-बॉडी विमान बेड़े यानी बोइंग 787 ड्रीमलाइनर, बोइंग 777 और एयरबस A350 के जरिए करती है। एयरलाइन के इस निर्णय के पीछे कई अहम कारण हैं। हाल ही में पश्चिमी देशों की ओर जाने वाले मार्गों में हवाई क्षेत्र (एयरस्पेस) की बंदी के चलते उड़ान समय बढ़ गया है, जिससे विमानों की उपलब्धता पर असर पड़ा है। साथ ही, पिछले गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 की दुर्घटना के बाद बोइंग 787 विमानों की सुरक्षा जांचें तेज कर दी गई हैं, जिससे इन विमानों की उड़ान क्षमता सीमित हो गई है।

कैलकुलेशन के पीछे की कहानी
एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2 जून से 17 जून के बीच एयर इंडिया ने अपने वाइड-बॉडी बेड़े से कुल 545 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन करना था। इनमें से 462 उड़ानें ही पूरी हो सकीं, जबकि 83 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। यह आंकड़ा 15.2% की कैंसिलेशन रेट को दर्शाता है। इन्हीं आंकड़ों के आधार पर एयरलाइन ने अपने शेड्यूल को एडजस्ट करते हुए यह निर्णय लिया है कि वर्तमान क्षमता के अनुसार 15% उड़ानों में कटौती की जाएगी।

अहमदाबाद विमान हादसे का प्रभाव
12 जून को लंदन के गैटविक हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर उड़ान AI-171, अहमदाबाद हवाई अड्डे से टेकऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में 241 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के साथ-साथ जमीन पर कई मेडिकल छात्रों की भी जान चली गई। इस त्रासदी के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने एयर इंडिया के बोइंग 787-8 और 787-9 बेड़े की गहन सुरक्षा जांच का आदेश दिया।

एयर इंडिया ने बताया कि उसके 33 बोइंग 787 विमानों में से 26 की जांच पूरी हो चुकी है और उन्हें सेवा के लिए मंजूरी मिल गई है। शेष विमानों की जांच अगले कुछ दिनों में पूरी होने की उम्मीद है। इसके अतिरिक्त, एयरलाइन ने अतिरिक्त सावधानी के तौर पर अपने बोइंग 777 बेड़े की भी गहन जांच शुरू करने का निर्णय लिया है।

Share:

  • 110 स्टूडेंट्स वॉर जोन से निकाले गए, ऑपरेशन 'सिंधु' के तहत पहला जत्था दिल्ली पहुंचा

    Thu Jun 19 , 2025
    नई दिल्ली. ईरान (Iran) और इजरायल (Israel) में जारी संघर्ष के बीच राहत की खबर सामने आई है. युद्धग्रस्त (war zone) ईरान से निकाले गए 110 भारतीय छात्रों (110 students) को लेकर एक विशेष विमान गुरुवार तड़के दिल्ली पहुंचा. इन स्टूडेंट्स को पहले ईरान से आर्मेनिया पहुंचाया गया था, जहां से उन्हें भारत लाया गया. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved