
भुवनेश्वर। भुवनेश्वर (Bhubaneshwar) से दिल्ली (Delhi) उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट (Air India Flight) को तकनीकी समस्या (Technical problem) के कारण रद्द कर दिया गया। फ्लाइट संख्या AI500 को रविवार को अचानक समस्या का सामना करना पड़ा। एयरलाइन ने अपने बयान में कहा कि विमान के केबिन में असामान्य तापमान (Abnormal temperature) की वजह से उड़ान रद्द करनी पड़ी। इससे भुवनेश्वर से दिल्ली आने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने संवाददाताओं को बताया कि 3 अगस्त को भुवनेश्वर से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट नंबर AI500 को तकनीकी समस्या के कारण रद्द कर दिया गया। उड़ान से पहले जमीन पर ही विमान के केबिन का तापमान बहुत अधिक हो गया था। एयरपोर्ट पर मौजूद हमारी टीम प्रभावित यात्रियों को दिल्ली तक की उड़ान के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने में मदद कर रही है।
रविवार को ही एयर इंडिया की एक और उड़ान रद्द किए जाने की सूचना मिली। एयर इंडिया ने रविवार को तकनीकी खराबी के कारण सिंगापुर से चेन्नई आने वाली अपनी उड़ान रद्द कर दी। एयरलाइन अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उड़ान संख्या एआई349 को एयरबस ए321 से संचालित किया जाना था।
एयरलाइन ने बताया कि उड़ान संख्या एआई349 को प्रस्थान से पहले मिले एक रखरखाव कार्य के कारण रद्द कर दिया गया है, जिसके सुधार के लिए अतिरिक्त समय की आवश्यकता थी। एयर इंडिया ने कहा कि यात्रियों को जल्द से जल्द चेन्नई पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। गौरतलब है कि हाल के दिनों में ही एयर इंडिया के कई विमानों में तकनीकी खराबी आई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved