img-fluid

एयर इंडिया की फुकेट-नई दिल्ली फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, थाईलैंड में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

June 13, 2025

फुकेट. थाईलैंड (Thailand) के फुकेट (phuket) से भारत (India) की राजधानी नई दिल्ली जा रहे एअर इंडिया के विमान AI-379 को शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग (emergency landing) करानी पड़ी. फुकेट एयरपोर्ट के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि इमरजेंसी प्रोसीजर का पालन करते हुए सभी यात्रियों को विमान से बाहर निकाला गया. बयान में कहा गया कि एअर इंडिया के विमान में 156 यात्री सवार थे.



फ्लाइट ट्रैकर Flightradar24 के अनुसार, विमान ने शुक्रवार को सुबह 9:30 बजे (0230) फुकेत इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन 20 मिनट की उड़ान के बाद अंडमान सागर के चारों ओर चक्कर लगाते हुए उसने स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजकर 38 मिनट पर वापस फुकेट एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की. बाद में बताया गया कि प्रारंभिक तलाशी के बाद अधिकारियों को संबंधित एअर इंडिया विमान के अंदर कोई बम नहीं मिला.

बता दें कि एक दिन पहले ही गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सवार 242 में से 241 लोगों की मौत हो गई थी. एक यात्री जिंदा बचा है. एअर इंडिया की फ्लाइट AI171 ने अहमदाबाद से लंदन के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गुरुवार दोपहर 1:38 बजे के करीब उड़ान भरी थी और 1:40 बजे एयरपोर्ट से महज चंद किलोमीटर की दूरी पर क्रैश हो गई. फ्लाइट का पिछला हिस्सा बीजे मेडिकल कॉलेज के मेस पर जा गिरा, जिससे बिल्डिंग को भारी क्षति पहुंची. मेस में बड़ी संख्या में मेडिकल और नर्सिंग के छात्र मौजूद थे.

इस हादसे में 24 मेडिकल और नर्सिंग छात्रों की भी मौत हो गई और कुछ का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस तरह कुल 265 लोगों की मौत इस विमान हादसे में हुआ. इस फ्लाइट में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय रूपाणी भी सवार थे, जो अपनी बेटी और पत्नी से मिलने लंदन जा रहे थे. उनकी भी इस दुखद विमान हादसे में मृत्यु हो गई.

Share:

  • ईरान में इजरायल के पॉइंट टू पॉइंट अटैक, मोसाद की रणनीति ने फिर चौंका दिया!

    Fri Jun 13 , 2025
    नई दिल्ली. इजरायल (Israel) ने शुक्रवार की सुबह ईरान (Iran) पर एक साथ कई हवाई हमले (Air strikes) किए. दोनों देशों के बीच काफी समय से तनातनी चल रही थी. इजरायल को ऐसी खुफिया जानकारी मिली थी कि जिस वजह से वह ईरान पर परमाणु बम (atomic bomb) बनाने का आरोप लगातार लगा रहा था. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved