img-fluid

Air India के विमान को मुंबई में पांच घंटे से ज्यादा वक्त तक रोककर रखा गया, जानें वजह

June 27, 2025

मुंबई। 25 जून को मुंबई (Mumbai) से बैंकॉक (Bangkok) जाने वाली एअर इंडिया (Air India) की फ्लाइट (Flight) को पांच घंटे से अधिक समय तक रोककर रखा गया। इसकी वजह विमान के एक पंख में कुछ घास का फंसना बताया गया। एअर इंडिया ने एक बयान में कहा कि इस पर तुरंत ध्यान दिया गया और विमान को परिचालन के लिए मंजूरी दे दी गई। टाटा समूह (Tata Group) द्वारा संचालित एयरलाइन ने अन्य महत्वपूर्ण विवरण जैसे कि विमान में सवार यात्रियों और चालक दल की संख्या, विमान का प्रकार, प्रस्थान का निर्धारित समय और यात्री मुंबई एयरपोर्ट पर कितने समय तक फंसे रहे, साझा नहीं किए।


एअर इंडिया ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ’25 जून 2025 को मुंबई से बैंकॉक के लिए उड़ान भरने वाली AI2354 को रोक दिया गया, क्योंकि ऑपरेटिंग विमान के बाएं पंख के नीचे कुछ घास फंसी हुई पाई गई थी।’ एयरलाइन ने कहा कि इस पर तुरंत ध्यान दिया गया और विमान को संचालन के लिए मंजूरी दे दी गई।

एयरलाइन ने कहा कि यात्रियों को विमान से उतार दिया गया और उनके जलपान की व्यवस्था की गई। फ्लाइट क्रू के नए सदस्यों के आते ही फ्लाइट रवाना हो गई। यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब डीजीसीए ने प्रमुख हवाई अड्डों पर अपनी निगरानी के दौरान एयरलाइनों, हवाई अड्डों, विमान रखरखाव कार्यों से संबंधित कई उल्लंघनों और कई मामलों में बार-बार होने वाली खामियों का पता लगाया है। यह कार्रवाई अहमदाबाद में 12 जून को एयर इंडिया के विमान हादसे के दो सप्ताह से भी कम समय बाद की गई थी।

Share:

  • CM के काफिले की गाड़ी में भर दिया मिलावटी डीजल, पेट्रोल पंप किया सील

    Fri Jun 27 , 2025
    रतलाम। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से चौंका देने वाली खबर सामने आई है। सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के काफिले (Convoy) की लगभग 19 गाड़ियां (Carts) अचानक से बंद हो गईं। सभी गाड़ियों में डोसीगांव (Dosigaon) के पेट्रोल पंप (Petrol Pump) से डीजल (Diesel) भरवाया था। मिलावट की आशंका में पेट्रोल पंप भी सील […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved