img-fluid

पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक, राजस्थान में मिला मिसाइल का कवर… देखने को जुटी भीड़

May 07, 2025

बीकानेर: जम्मू-कश्मीर के पहलागाम में हमले के 15 दिन बाद भारतीय सेना ने मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात पीओके और पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की और मिसाइलें दागी. इस ऑपरेशन को सिंदूर नाम दिया गया. जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के लिए भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने बीकानेर जिले के खाजूवाला से उड़ान भरी थी.

पाकिस्तान पर इस एयर स्ट्राइक में भारतीय सेना के राफेल विमानों में ब्रह्मोस मिसाइलों का उपयोग किया गया. राजस्थान से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें खेत में मिसाइल का कवर गिरा हुआ देखा जा रहा है. मिसाइल का ये कवर राजस्थान के बिकानेर जिले के बंधनाऊ गांव के निवासी रामप्रसाद जोशी के खेत में गिरा है, जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई और उनके भीतर जबरदस्त कौतुहल है. मिसाइल का कवर करीब 15 फीट बड़ा है.


गांव के लोगों ने ये भी दावा किया कि उन्होंने तेज चमक देखी और धमाका भी सुना. बंधनाऊ के अलावा मोमासर, उदरासर, सुरनजसर आदि गांवों में भी तेज धमाका सुने जाने की बात कही गई. जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि खेत में मिसाइल का कवर गिरा हुआ है. गांव के लोग मिसाइल के कवर को देख रहे हैं.

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को खत्म कर दिया गया. ये ठिकाने पाकिस्तान और पीओके में बने हुए थे, जिन्हें भारतीय सेना ने निशाना बनाया. रात डेढ़ बजे ऑपरेशन सिंदूर के तहत बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में भारतीय सेना ने हमले किए. जानकारी आ रही है कि भारतीय सेना के हमले में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं.

वहीं इस हमले के बाद भारत की तीनों सेनाएं अलर्ट मोड पर हैं. बता दें कि 22 अप्रैल को पाकिस्तान से आए आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हमला कर दिया था. इस कायराना में 26 नागरिकों की मौत हो गई थी. इस हमले के बाद देश गम और गुस्से में था. हर देशवासी पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाने की बात कह रहा था.

Share:

  • PM मोदी की नॉर्वे, क्रोएशिया और नीदरलैंड की यात्रा स्थगित; पाकिस्तान से तनाव के बीच फैसला

    Wed May 7 , 2025
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नॉर्वे, क्रोएशिया और नीदरलैंड की यात्रा स्थगित कर दी गई है। पाकिस्तान और पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर भारत की स्ट्राइक के बाद यह फैसला लिया गया है। इस मिशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved