img-fluid

मनीला में कट गई एयर ट्रैफिक कंट्रोल की बिजली, एयरपोर्ट पर रुकी उड़ानें, हजारों यात्री प्रभावित

January 02, 2023

मनीला। फिलीपींस में नए साल के दिन हवाई यातायात नियंत्रण(ATC) में खराबी के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। यहां राजधानी मनीला के भीतर व बाहरी उड़ानों को पूरी तरह से रोक दिया गया। इसके अलावा एयरलाइनों को अन्य गंतव्यों के लिए देश के हवाई क्षेत्र का उपयोग करने से भी रोका गया।

अधिकारियों का कहना है कि मनीला के निनोय एक्विनो इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NAIA) पर कुल 282 उड़ानें प्रभावित हुईं। इन उड़ानों को या तो रद्द कर दिया गया या फिर से काफी देरी से रवाना हुईं, जिससे लगभग 56,000 यात्री प्रभावित हुए।


बिजली न आने के कारण प्रभावित हुआ एटीसी
फिलीपींस के परिवहन सचिव जैमी बटिस्टा ने उड़ानें प्रभावित होने के लिए यात्रियों से माफी मांगी। उन्होंने बताया, केंद्रीय हवाई यातायात नियंत्रण प्रणाली बिजली न आने के कारण प्रभावित हुई, जिससे जिसने देश के अन्य हवाई अड्डों पर भी संचालन प्रभावित हुआ। उन्होंने कहा कि पुरानी मौजूदा व्यवस्था को तुरंत अपग्रेड किया जाना चाहिए और बैक-अप सिस्टम की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें
फिलीपींस में उड़ानें रद्द होने की तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए। इसमें हवाईअड्डे पर लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं और एयरलाइन कर्मचारी फंसे हुए यात्रियों को खाने के पैकेट और पेय वितरित कर रहे हैं।

Share:

  • 44 फीसदी स्टार्टअप महिलाओं के, अब सिंगल विंडो का लाभ भी

    Mon Jan 2 , 2023
    देश में इंदौर का 14वां स्थान, ढाई हजार से ज्यादा हो गई संख्या – अच्छी मिल रही है फंडिंग भी, इन्क्यूबेटरों की क्षमता वृद्धि में भी सहायता इंदौर। स्टार्टअप ब्लिंक की रिपोर्ट (startup blink report) के मुताबिक देश में इंदौर 14वें स्थान पर, तो राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) 29वें स्थान पर है। ढाई हजार से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved