
जयपुर: जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur Airport) से मुंबई (Mumbai) के लिए रवाना हुआ एयर इंडिया (Air India) का विमान AI-612 तकनीकी खराबी (Technical Glitch) के कारण उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद वापस लौट आया. यह विमान मुंबई के लिए उड़ा था लेकिन टेकऑफ के केवल 18 मिनट बाद ही उसमें तकनीकी दिक्कत सामने आई, जिसके बाद उसे सुरक्षा की दृष्टि से वापस जयपुर एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा. विमान में सवार यात्रियों की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ है. पायलट ने समय रहते तकनीकी खराबी को पहचाना और एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क कर विमान को सुरक्षित लैंड कराया. विमान की लैंडिंग के बाद तकनीकी टीम ने तुरंत जांच शुरू कर दी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved