img-fluid

एयरलिफ्ट कर मॉरीशस पहुंचाया 19 दिन से भर्ती प्रवासी को

January 30, 2023

इंदौर (Indore)। पिछले दिनों इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bhartiya Sammelan) में बड़ी संख्या में विदेशी एनआरआई (Foreign NRI) आए। इनमें से एक बुजुर्ग एनआरआई की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिन्हें भंडारी हॉस्पिटल (Bhandari Hospital) में भर्ती किया गया। डॉक्टरों और स्टाफ की लगातार मेहनत के चलते 19 दिन बाद मॉरीशस प्रवासी जयंत दत्ता सदासिंह का स्वास्थ्य सुधरा और उन्हें एयरलिफ्ट कर वापस मॉरीशस भेज दिया है।


इंदौर में आए मेहमानों के लिए मेडिकल की विशेष व्यवस्था शहरभर में की गई थी। आयोजन स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में भी डॉक्टरों की टीम मौजूद रही, तो एयरपोर्ट से लेकर जिन होटलों और घरों में ये प्रवासी ठहरे थे वहां भी इंदौर के अस्पतालों के डॉक्टरों और स्टाफ से उन्हें जोडक़र रखा था, ताकि आपातकालीन स्थिति में किसी भी प्रवासी को आवश्यक चिकित्सा मुहैया कराई जा सके और इसका फायदा भी मिला जब मॉरीशस से आए बुजुर्ग उद्यमी, जिनकी उम्र 71 साल है, उन्हें अचानक सीने में दर्द हुआ और उन्हें तुरंत भंडारी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। डॉ. महक भंडारी के मुताबिक 19 दिन तक इलाज के बाद स्वस्थ होकर उन्हें मॉरीशस भिजवा दिया है।

Share:

  • जिन युवकों को पैसे देकर छुड़वाया, उन्होंने हमला किया

    Mon Jan 30 , 2023
    इन्दौर। मारपीट (assault) करने के बाद थाने ( police station) में बंद जिन युवकों को डेढ़ हजार देकर पुलिस ( police) से छुड़वाया उस परिवार पर रात को उन्हीं युवकों ने साथियों और परिवार (family) वालों के साथ मिलकर हमला (attack) कर दिया। 17 वर्षीय यश पिता बाबूलाल, उसकी मां ममता, बंटी पति रामचंद्र, सविता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved