
ग्वालियर। ग्वालियर एयरपोर्ट (Gwalior Airport) पर गुरुवार की देर रात बड़ा हादसा होते होते बचा. यहां महाराजपुरा एयरबेस(Maharajpura Airbase) पर एक प्लेन रन वे पर फिसल (plane slipped run way) गया. ये प्लेन रेमडिसिविर इंजेक्शन(Remdisivir Injection) की खेप लेकर आ रहा था. इस घटना में 2 पायलट सहित तीन लोग घायल (Three people injured including 2 pilots) हो गए.
ग्वालियर एयरपोर्ट (Gwalior Airport) पर देर रात हड़कंप मच गया. यहां रेमडिसिविर इंजेक्शन लेकर आया प्लेन रनवे पर फिसल गया. ये प्लेन इंदौर से इंजेक्शन की खेप लेकर आया था. हादसे में 2 पायलट सहित 3 लोग घायल हो गए.
प्लेन को पायलट एसएम अख्तर और शिवशंकर जायसवाल चला रहे थे. दोनो को चोटें आई हैं. प्लेन में इंजेक्शन की खेप लेकर आ रहे नायब तहसीलदार दिलीप भी सवार थे. इस दुर्घटना में वो भी घायल हो गए. पुलिस प्रशासन ने तीनों घायलों को जयारोग्य अस्पताल भिजवाया. कैप्टन मजीद अख्तर के पैर के अंगूठे में चोट लगी, को-पायलट शिवशंकर के जबड़े में फ्रैक्चर हुआ है और नायब तहसीलदार दिलीप को भी चोट आयी हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved