
इंदौर। देश के गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को लेकर इंदौर एयरपोर्ट पर विशेष अलर्ट जारी किया गया है। हर बार की तरह होने वाले इस अलर्ट में एयरपोर्ट की सुरक्षा को पुख्ता कर दिया गया है। इस दौरान यहां आने-जाने वाले हर व्यक्ति और वाहन की जांच भी की जा रही है। इसके साथ ही विजिटर्स पास पर भी रोक लगा दी गई है। उल्लेखनीय है कि इंदौर एयरपोर्ट देश के प्रमुख संवेदनशील एयरपोट्र्स की सूची में शामिल है। 26 जनवरी और 15 अगस्त जैसे मौकों पर यहां किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पहले से कड़े सुरक्षा इंतजाम लागू करते हुए अलर्ट जारी किया जाता है।
अधिकारियों ने बताया कि इस अलर्ट के दौरान विमान परिसर में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति और वाहन की विशेष जांच की जा रही है। बिना वजह किसी को परिसर में प्रवेश तक नहीं दिया जा रहा है। एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात करने के साथ ही कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। इस दौरान एयरपोर्ट टर्मिनल में यात्रियों और स्टाफ के अलावा किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा विजिटर्स पास जारी करना बंद कर दिया गया है। साथ ही तीन स्तरीय सुरक्षा जांच भी लागू कर दी गई है। इसके तहत टर्मिनल गेट पर प्रवेश के समय, सिक्योरिटी होल्ड एरिया में और विमान में बोर्डिंग से पहले जांच की जा रही है। एयरपोर्ट के सभी विभागों और एयरलाइंस को निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी असामान्य चीज नजर आने पर तुरंत सूचना दें। यह व्यवस्था 26 जनवरी के बाद भी एक-दो दिनों तक जारी रहेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved