img-fluid

26 जनवरी को लेकर एयरपोर्ट पर अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम लागू

January 23, 2025

  • हर व्यक्ति और वाहन की हो रही जांच, विजिटर्स पास पर लगाई रोक

इंदौर। देश के गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को लेकर इंदौर एयरपोर्ट पर विशेष अलर्ट जारी किया गया है। हर बार की तरह होने वाले इस अलर्ट में एयरपोर्ट की सुरक्षा को पुख्ता कर दिया गया है। इस दौरान यहां आने-जाने वाले हर व्यक्ति और वाहन की जांच भी की जा रही है। इसके साथ ही विजिटर्स पास पर भी रोक लगा दी गई है। उल्लेखनीय है कि इंदौर एयरपोर्ट देश के प्रमुख संवेदनशील एयरपोट्र्स की सूची में शामिल है। 26 जनवरी और 15 अगस्त जैसे मौकों पर यहां किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पहले से कड़े सुरक्षा इंतजाम लागू करते हुए अलर्ट जारी किया जाता है।


अधिकारियों ने बताया कि इस अलर्ट के दौरान विमान परिसर में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति और वाहन की विशेष जांच की जा रही है। बिना वजह किसी को परिसर में प्रवेश तक नहीं दिया जा रहा है। एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात करने के साथ ही कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। इस दौरान एयरपोर्ट टर्मिनल में यात्रियों और स्टाफ के अलावा किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा विजिटर्स पास जारी करना बंद कर दिया गया है। साथ ही तीन स्तरीय सुरक्षा जांच भी लागू कर दी गई है। इसके तहत टर्मिनल गेट पर प्रवेश के समय, सिक्योरिटी होल्ड एरिया में और विमान में बोर्डिंग से पहले जांच की जा रही है। एयरपोर्ट के सभी विभागों और एयरलाइंस को निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी असामान्य चीज नजर आने पर तुरंत सूचना दें। यह व्यवस्था 26 जनवरी के बाद भी एक-दो दिनों तक जारी रहेगी।

Share:

  • This is the new Team India... No Shami, no Bumrah, still the bowlers thrashed England, Abhishek Sharma made his mark

    Thu Jan 23 , 2025
    Kolkata: Kolkata’s Eden Gardens ground, date 22 January, the ground where the Indian team is undefeated in T20 since 2016. Yesterday (22 January) once again Team India’s dominance was felt on this historic ground and Surya Brigade thrashed England by 7 wickets. This was India’s seventh consecutive T20 win on this ground. The Indian team’s […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved