img-fluid

Airtel का मुनाफा 63 फीसदी गिरकर रहा 284 करोड़ रुपये

August 04, 2021

नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल (Telecom company Bharti Airtel) ने मंगलवार को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (first quarter of the current financial year) (अप्रैल-जून) के नतीजों का ऐलान किया। इस दौरान कंपनी का समेकित लाभ तिमाही दर तिमाही आधार पर 62.7 फीसदी गिरकर 284 करोड़ रुपये रहा। एयरटेल का मुनाफा विश्लेषकों के अनुमान से कम है।


हालांकि पहली तिमाही में कंपनी के समेकित राजस्व में तिमाही दर तिमाही आधार पर 4.3 फीसदी की वृद्धि हुई। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 26,854 करोड़ रुपये रहा। यह विश्लेषकों के अनुमान से अधिक है। कंपनी के तिमाही दर तिमाही आधार पर मुनाफे में आई गिरावट की वजह जून तिमाही में पिछली तिमाही के मुकाबले ज्यादा टैक्स खर्च है, लेकिन साल दर साल आधार पर पहली तिमाही में कंपनी का समेकित राजस्व 21.2 फीसदी बढ़ा। इसकी वजह एक वर्ष पूर्व की समान अवधि में लो बेस है।

दरअसल लो बेस का मतलब एक साल पहले की जून तिमाही में कम रेवेन्यू से है। हालांकि लगातार तीसरी तिमाही कंपनी के मुनाफे में ग्रोथ रही है, जबकि इससे पहले लगातार 6 तिमाहियों तक कंपनी ने घाटा उठाया था। एयरटेल के एमडी एवं सीईओ (इंडिया एंड साउथ एशिया ऑपरेशंस) गोपाल विट्टल ने कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन का असर हमारे वायरलेस रेवेन्यू पर पड़ा। इसके साथ ही डिवाइस के शिपमेंट पर भी असर देखने को मिला, जबकि कम आय वर्ग पर दबाव का असर भी हमारे वित्तीय प्रदर्शन पर पड़ा है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • Chhattisgarh: स्कूल खुलते ही 9 से 14 साल के 9 छात्र मिले कोरोना पॉजिटिव

    Wed Aug 4 , 2021
    रायपुर। प्रदेश में स्कूल खुलने के बाद (after school opens) कोरोना संक्रमण (corona infection) के बढ़ते मरीज दिख रहे हैं, इनमें कई बच्चे भी शामिल है। पिछले दिनों मोहल्ला क्लास में पढ़ाई कर रहा एक छात्र कोरोना पॉजिटिव आया है। छग में स्कूलों के अनलॉक का आज दूसरा दिन है। रामानुजगंज के बरवाही में संचालित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved