
डेस्क। एयरटेल (Airtel) के करोड़ों यूजर्स (Users) को फिर से कॉल, SMS और डेटा यूज करने में दिक्कत आ रही है। पिछले सप्ताह दिल्ली NCR समेत पूरे भारत में करीब डेढ़ घंटे तक एयरटेल की सर्विस (Service) में दिक्कत आई थी। कंपनी ने इसे लेकर यूजर्स से माफी भी मांगी थी। अब एयरटेल की सर्विस में फिर से दिक्कत आई है। खास तौर पर बेंगलुरू, हैदराबाद, कोलकाता और चेन्नई के यूजर्स ने एयरटेल की सर्विस में आई दिक्कत रिपोर्ट की है।
Downdetector पर एयरटेल यूजर्स ने सर्विस में आई दिक्कत को रिपोर्ट किया है। एयरटेल की सर्विस में दोपहर 12:11 बजे दिक्कत आई थी, जिसे 6,815 से ज्यादा यूजर्स ने रिपोर्ट किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता के ज्यादातर यूजर्स ने एयरटेल की सर्विस में आई दिक्कत के बारे में पोस्ट किया है। वहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी यूजर्स ने एयरटेल की सर्विस में आई दिक्कत के बारे में रिपोर्ट की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved