img-fluid

ऑल इंडिया सेक्युलर फ्रंट की युवा नेत्री जुबी साहा गिरफ्तार

March 01, 2024


कोलकाता । ऑल इंडिया सेक्युलर फ्रंट (AISF) की युवा नेत्री (Youth Leader) जुबी साहा (Jubi Saha) को गिरफ्तार कर लिया गया (Arrested) । एआईएसएफ की लोकप्रिय युवा नेत्री जुबी साहा को उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में तनाव भड़काने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया।


मध्याह्न भोजन कर्मियों के भत्ते में बढ़ोतरी की मांग को लेकर आंदोलन का नेतृत्व करने के कारण जुबी साहा पश्चिम बंगाल में तेजी से लोकप्रिय हो रही थीं। उन्हें कोलकाता के उत्तरी बाहरी इलाके न्यू टाउन में उनकी दोस्त नताशा खान के आवास से गिरफ्तार किया गया। सूत्रों ने कहा कि साहा को संदेशखाली में स्थानीय लोगों, विशेषकर महिलाओं को भड़काने की शिकायतों के आधार पर गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार एआईएसएफ नेत्री को शुक्रवार को जिला अदालत में पेश किये जाने की संभावना है।

संदेशखाली में हालिया तनाव के सिलसिले में गिरफ्तार होने वाली साहा एआईएसएफ की दूसरी नेत्री हैं। इससे पहले पुलिस ने इसी तरह के आरोप में एआईएसएफ नेत्री आयशा बीबी को गिरफ्तार किया था, हालांकि उन्हें जमानत मिल गई थी। एआईएसएफ नेतृत्व ने इन गिरफ्तारियों को राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है।

गौरतलब है कि स्थानीय लोगों, विशेषकर महिलाओं के विरोध प्रदर्शन के बाद संदेशखाली में उबाल आ गया था। वे स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेताओं के उत्पीड़न के खिलाफ सड़कों पर उतर आए थे। तृणमूल नेताओं पर खेती की ज़मीन को ज़बरदस्ती कब्ज़ा करना और महिलाओं के यौन उत्पीड़न का आरोप है।

Share:

  • बेंगलुरु के मशहूर कैफे में बम धमाका, अचानक फट गया काउंटर पर रखा बैग, 9 लोग घायल

    Fri Mar 1 , 2024
    नई दिल्ली: बेंगलुरु (Bengaluru) के एक कैफे में बम धमाका होने से इलाके में हड़कंप मच गया. इस धमाके में कम से कम 9 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा (hospital for treatment) गया है. ये धमाका बेंगलुरु के ब्रुकफील्ड इलाके (Brookfield area of Bengaluru) में फेमस कैफे में हुआ. कर्नाटक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved