मुंबई (Mumbai)। ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में शामिल होने के लिए रवाना हो गई हैं। वह लोरियल पेरिस की ब्रांड एंबेसडर (Brand ambassador of L’Oréal Paris) हैं। ऐश्वर्या को अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ फ्रेंच रिवेरा जाते हुए मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। इस बार ऐश्वर्या के हाथ पर प्लास्टर देखकर उनके फैंस ने चिंता जाहिर की है।घायल हाथ के साथ हवाई अड्डे पर पहुंचने पर ऐश्वर्या ने काली पतलून और एक लंबा नीला ओवरकोट पहना था, जबकि आराध्या ने सफेद स्वेटशर्ट के साथ काली पैंट पहनी थी। विरल भयानी के पैपराजी अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में ऐश्वर्या का हाथ जख्मी नजर आ रहा है। वह हाथ पकड़कर आराध्या का ख्याल रख रही थीं। मां के हाथ में चोट लगने के कारण आराध्या ने अपना बैग उठाया था।
इस साल कान्स के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय के साथ कियारा आडवाणी, शोभिता धूलिपाला और अदिति राव हैदरी भी नजर आएंगी। कान्स के रेड कार्पेट पर कई भारतीय सेलिब्रिटीज नजर आने वाले हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved