img-fluid

Aishwarya Rai Bachchan ने कहा, ‘हम दिल दे चुके सनम’ की नंदिनी आज भी दर्शकों को याद

April 27, 2023
मुंबई (Mumbai)। फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन’ (Ponniyin Selvan) का दूसरा भाग रिलीज के लिए तैयार है। एक्टर इस फिल्म का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं। मुंबई (Mumbai) में एक प्रमोशन इवेंट आयोजित किया गया था, जिसमें अभिनेता विक्रम (Vikram) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) मौजूद थे। फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के बाद ऐश्वर्या ‘पोन्नियिन सेल्वन’ में नंदिनी का किरदार निभा रही हैं। उनसे दोनों फिल्मों में नामों के बीच संबंध के बारे में पूछा गया। उन्होंने इसका उत्तर दिया है।


ऐश्वर्या ने कहा, ‘हम दिल दे चुके सनम’ की नंदिनी आज भी दर्शकों को याद है, वह लोगों के दिलों में बसी है और मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे नंदिनी का किरदार निभाने का मौका मिला। वह दर्शकों के लिए खास थीं और बेशक मेरे लिए भी। उस समय संजय भंसाली थे और आज मुझे मणि सर (मणिरत्नम) के लिए पोन्नियिन सेल्वन में नंदिनी का किरदार निभाने का मौका मिला। ऐसी मजबूत महिला की भूमिका निभाना एक बड़ा आशीर्वाद है और मैं बहुत आभारी हूं।ऐश्वर्या ने मणिरत्नम के साथ काम करने के बारे में कहा उन्होंने कहा कि अगर मणिरत्नम कोई फिल्म ऑफर करते हैं, तो मैं हमेशा हां कहूंगी। इसे अपने गुरू का सम्मान कहें, भक्ति कहें, आस्था कहें, आभार कहें या प्रेम कहें। आप जो चाहें कह सकते हैं।

Share:

  • कुमार मंगलम ने दिए आदित्य बिड़ला ग्रुप में नए चेहरे की एंट्री के संकेत, परिवार का सदस्‍य ही संभालेगा कमान

    Thu Apr 27 , 2023
    नई दिल्‍ली । उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला (Industrialist Kumar Mangalam Birla) ने वोडाफोन आइडिया (वीआई) के निदेशक मंडल में फिर से शामिल होने के फैसले पर प्रतिक्रिया दी है। इसके साथ ही आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) में नए चेहरे की एंट्री के भी संकेत दिए हैं। उन्होंने बताया कि परिवार का ही कोई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved