मुंबई(Mumbai)। बॉलीवुड में एक्ट्रेसेस (actresses) के बीच कैट फाइट के कई किस्से हैं। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में श्रीदेवी से लेकर शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन (From Sridevi to Shilpa Shetty and Raveena Tandon) तक कई विवाद हैं। मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन और सुष्मिता सेन के बीच बहस होने की खबर आई थी। इन दोनों के बीच आखिर क्या विवाद था और ये एक-दूसरे से बात क्यों नहीं कर रहे हैं, इसकी कोई वजह सामने नहीं आई।
आज 30 साल बाद ऐश्वर्या राय और सुष्मिता सेन के बीच विवाद का सच सामने आया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि ये विवाद 1994 के मिस इंडिया पेजेंट के दौरान हुआ था। इस पूरे मामले का खुलासा इस प्रतियोगिता की प्रतियोगी मानिनी डे ने किया।
मानिनी डे ने आगे कहा कि जब मैं मिस इंडिया पेजेंट के लिए गोवा पहुंची तो ऐश्वर्या को देखकर मुझे आश्चर्य हुआ कि क्या मैं पागल हूं या उनके खिलाफ खड़ी हूं। उनके लुक के साथ-साथ उनकी पर्सनैलिटी भी बेहद आकर्षक है। पुरानी यादें ताजा करते हुए मानिनी ने कहा कि जब मैंने मिस कॉन्टिनेंट जीता तो ऐश्वर्या मेरे पास आईं और मुझसे कहा कि उन्होंने मुझे वोट दिया है। मुझे उनका वो स्वभाव काफी अच्छा लगा।
इस इंटरव्यू में उन्होंने ऐश्वर्या राय और सुष्मिता सेन के विवाद पर भी टिप्पणी की। दरअसल उन्होंने इस प्रतियोगिता के दौरान सच्ची घटना सामने ला दी। उन्होंने साफ कहा कि दोनों के बीच कोई विवाद नहीं था। दोनों के बीच विवाद मीडिया ने पैदा किया है। प्रतियोगिता के दौरान वे दोनों एक-दूसरे से बात करते थे और एक-दूसरे के साथ सम्मान से पेश आते थे। उस समय ऐश्वर्या राय पहले से ही एक साबुन ब्रांड के लिए मॉडल थीं। सुष्मिता इतनी मशहूर नहीं थीं। तो हममें से बाकी लोग उससे क्या मुकाबला करेंगे।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved