img-fluid

रिलीज से पहले ऐश्वर्या राय की फिल्म पर लगा ग्रहण, कोर्ट ने इस वजह से मणिरत्नम को भेजा नोटिस

July 19, 2022


मुंबई। पोन्नियन सेल्वम चोल साम्राज्य के संघर्ष की कहानी है। कुछ दिनों पहले फिल्म का टीजर जारी हुआ है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म की कास्ट, कहानी और ग्राफिक्स को लेकर भी खूब चर्चा की जा रही है। फिल्म में शानदार विजुअल्स और इफेक्टस का भी इस्तेमाल किया गया है और ये काफी बड़े बजच की फिल्म है। लेकिन डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियन सेल्वम रिलीज से पहले ही विवादों में फंसती नजर आ रही है। इस फिल्म में एक बड़ी गलती पकड़ी गई है, जिस वजह से कोर्ट ने मेकर्स को नोटिस जारी किया है। फैंस को ऐश्वर्या की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, लेकिन रिलीज से पहले ही इसपर बवाल होता नजर आ रहा है।

क्या है आरोप?
वैसे तो ये फिल्म 30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है, लेकिन कोर्ट ने डायरेक्टर मणिरत्नम और अभिनेता विक्रम को नोटिस जारी किया है। ये फिल्म हिंदुस्तान पर 1500 साल तक राज करने वाले चोल वंश की कहानी पर आधारित है। वकील ने मेकर्स पर सवाल उठाया है कि उन्होंने इसकी कहानी को गलत तरीके से पेश किया है। ऐसे में फिल्म से जुड़े ऐतिहासिक तथ्यों की जांच के लिए वकील ने इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग की मांग की है। वकील सेल्वम का कहना है कि स्पेशल स्क्रीनिंग के जरिए इस बात की जांच की जाएगी कि ऐतिहासिक तथ्यों के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है।


मणिरत्नम का ड्रीम प्रोजेक्ट
वकील सेल्वम को शक है कि मेकर्स राजवंश के बारे में कुछ ऐसा दिखा सकते हैं, जिसका असलियत से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है। बता दें कि मणिरत्नम की ये फिल्म अनाउंसमेंट के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में ऐश्वर्या को बहुत ही खूबसूरत अंदाज में दिखाया गया है। फिल्म की कास्ट की बात करें तो पोन्नियन सेल्वन में ऐश्वर्या राय के अलावा विक्रम और तृषा अहम किरदार में हैं। ये फिल्म मणिरत्नम का ड्रीम प्रोजेक्ट है, वह काफी समय से इस फिल्म पर काम कर रहे हैं।

सबसे बड़े बजट की फिल्म
पोन्नियन सेल्वन को लेकर कहा जा रहा है कि ये फिल्म भारत में अब तक की सबसे बड़े बजट की फिल्म है। इसका बजट 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। मणिरत्न ने अपनी फिल्म को बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने फिल्म को भारत के अलग-अलग हिस्सों में शूट किया है। फिल्म की शूटिंग सितंबर 2021 में ही खत्म हो गई थी। ये पैन इंडिया फिल्म है और इसे 30 सितंबर को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा।

Share:

  • लोडिंग वाहनों में सवारी बैठाई तो दर्ज होगी FIR

    Tue Jul 19 , 2022
    कलेक्टर के निर्देश पर मानपुर क्षेत्र में एक ड्राइवर के खिलाफ कराई रिपोर्ट भी खलघाट में हुई बस दुर्घटना पर भी आला अफसरों ने मौके पर जाकर संभाला मोर्चा इंदौर।  अभी बारिश (Rain) में सडक़ दुर्घटनाएं (Road Accidents) बढ़ जाती हैं। कल भी सरवटे बस स्टैंड (Sarwate Bus Stand) से चली महाराष्ट्र रोडवेज (Maharashtra Roadways) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved