img-fluid

अजब प्रेम की गजब कहानी: 2 बच्चों की मां को फेसबुक पर हुआ प्यार, पूरा मामला जान रह जाएंगे हैरान

April 29, 2022

भरतपुर। राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर में अजब प्रेम की गजब कहानी देखने को मिली है. हिमाचल प्रदेश की रहने वाली मूक-बधिर (Deaf mute) विवाहित महिला को राजस्थान के भरतपुर निवासी युवक से फेसबुक पर प्रेम हो गया. करीब ढाई वर्ष पहले महिला अपने घर को छोड़कर भरतपुर (Bharatpur) अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए आ गई. ऐसे में महिला के पति ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई. हैरानी की बात यह है कि महिला का पति भी मूक बधिर है और प्रेमी भी मूक बधिर.

दरअसल, हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कांगड़ा जिले में गांव बोहरा निवासी मूक बधिर बृजबाला की शादी हिमाचल प्रदेश के अशोक कुमार के साथ 14 वर्ष पहले हुई थी. उनके दो बच्चे भी हैं. करीब ढाई वर्ष पहले बृजबाला को फेसबुक (Facebook) पर राजस्थान (भरतपुर) के गोविंद सैनी के साथ फ्रेंडशिप हो गई. इसके बाद दोनों के बीच प्यार हो गया. प्रेम प्रसंग होने के बाद महिला अपने घर को छोड़कर भरतपुर में प्रेमी गोविंद सैनी के साथ रहने लगी. महिला का पति भी दर्जी का काम करता है और प्रेमी गोविंद सैनी भी दर्जी है.



पति की शिकायत पर हिमाचल प्रदेश पुलिस के सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह भरतपुर के मथुरा के थाने पहुंचे. हिमाचल प्रदेश पुलिस के साथ महिला का पति अशोक कुमार भी साथ आया था. प्रेमी गोविंद सैनी के पिता मोहन सिंह सैनी ने बताया कि फोन के जरिए मेरे बेटे और महिला के बीच बातचीत होती थी. जिसके बाद यह महिला करीब ढाई वर्ष पहले हमारे घर आ गई थी.

हिमाचल पुलिस के सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि अशोक कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी. उसकी पत्नी बृजबाला भरतपुर में रह रही है. जिसके बाद हम यहां आए और महिला को लेकर जा रहे हैं. भरतपुर में थाना प्रभारी रामनाथ गुर्जर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की महिला को फेसबुक के जरिए भरतपुर निवासी गोविंद से प्यार हो गया था. वह कई वर्षो से यहां रह रही थी. महिला के पति ने हिमाचल प्रदेश में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश पुलिस भरतपुर आई और महिला को ले गई.

Share:

  • बंगाल में चुनाव बाद हिंसा पीड़ितों के वकील राष्ट्रपति, गृहमंत्री से मिलेंगे

    Fri Apr 29 , 2022
    नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल (West Bengal) में चुनाव के बाद (After the Elections) हुई हिंसा के पीड़ितों (Victims of Violence) का प्रतिनिधित्व करने वाले 10 वकीलों (10 Lawyers) का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को राष्ट्रपति (President) रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) और गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से मिलेगा (Will Meet) । जानकारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved