img-fluid

अजाक्स ने बुद्ध पूर्णिणा पर जलाए दीप

May 18, 2022

उज्जैन। अजाक्स संगठन द्वारा बुद्ध पूर्णिमा पर संविधान शपथ विधि के साथ बुद्ध वंदना एवं दीपोत्सव कर पुष्पांजलि बौद्ध वैश्य टेकरी कानीपुरा पर की गई। अजाक्स जिला अध्यक्ष डॉ. आर. एल. परमार ने बताया कि कार्यक्रम में बौद्ध महासभा से डॉ. सुमेध केरो ने बौद्ध वंदना तथा संविधान शपथ विधि कराई गई वहां पर सभी मौजूद पदाधिकारियों और समाजजनों ने बौद्ध वैश्य टेकरी पर मोमबत्तियां जलाकर तथा मोमबत्तियां हाथ में लेकर परिक्रमा की गई।


इस मौके पर अध्यक्ष डॉ. आर. एल. परमार की अध्यक्षता तथा मुख्य अतिथि रंजीत कबीरपंथी एवं सज्जनलाल मालवीय थे। विशेष अतिथि प्रांतीय सचिव महेश बिरोलिया, रमेशचंद चांगेसिया, आनंदीलाल दलोदिया थे। कार्यक्रम में प्रहलाद गहलोत व उनकी पुत्री स्नेहा गहलोत सहित भजन मंडली द्वारा गौतम बुद्ध पर भजन प्रस्तुत किए गए। संचालन जिला कार्यवाहक अध्यक्ष जगन्नाथ बागड़ी ने किया। कार्यक्रम में जिला कोषाध्यक्ष डी.एल. भीलवाड़ा, अविनाश गुजराती, शांतिलाल चौहान, देवनारायण परमार, एम. एल. गायकवाड़ आदि पदाधिकारी
मौजूद थे।

Share:

  • अस्पताल में घुसकर डॉक्टर पिता-पुत्र से मारपीट

    Wed May 18 , 2022
    आरोपी ने स्टॉफ से भी अभद्रता की, सफाईकर्मियों को जातिसूचक शब्द कहे-आरोपी के साथ महिलाएँ भी आई थीं नागदा। जवाहर मार्ग स्थित निजी नर्सिंग होम के डॉक्टर पिता-पुत्र के साथ मंगलवार दोपहर मारपीट की वारदात हुई है। आरोपी शमशेर पिता अय्यूब है। बताया जा रहा है आरोपी की मां शबनम बी 30 साल से नर्सिंग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved