img-fluid

माथे पर भस्म, हाथ में श्रीमद्भगवद्गीता लिए नजर आए अजय देवगन, रिलीज हुआ ‘भोला’ का धांसू टीजर

November 22, 2022

मुंबई। अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ इन दिनों सिनेमाघरों में धमाल मचा रही हैं। वहीं अब अभिनेता अपनी आगामी फिल्म ‘भोला’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बीते दिन अभिनेता ने फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया था, जिसके बाद से ही फैंस टीजर का इंतजार कर रहे थे। वहीं, अब ‘भोला’ का धमाकेदार टीजर भी रिलीज कर दिया है।

टीजर की शुरुआत होती है लखनऊ के एक अनाथ आश्रम से, जिसमें ज्योति नाम की लड़की रहती है। ज्योति से एक महिला रात में जल्दी सोने के लिए कहती हैं क्योंकि अगले दिन कोई उससे मिलने आ रहा है। किसी के मिलने आने के बात जानने के बाद से ही ज्योति सो नहीं पाती और बस ये पता लगाने की कोशिश करती है कि कौन उससे मिलने आ रहा है। वह सबसे सवाल कर रहे है, ‘दादा, दादी, नाना, नानी और कौन कौन रिश्तेदार होता है? मुझसे मिलने कौन आ रहा है।’


इसके बाद भोला का एंट्री होती है, जो जेल में है और श्रीमद्भगवद्गीता पढ़ रहा है। उससे कोई अपने साथ लेकर जा रहा है कि टाइम हो गया, जिसे देखकर लग रहा है कि वह जेल से रिहा होने वाला है। इसके बाद अजय देवगन हाथ में श्रीमद्भगवद्गीता लिए हुए और माथे पर भस्म लगाकर आगे की ओर बढ़ते हैं, तो पीछे से दो लोगों के आपस में बात करने की आवाज आती हैं। एक सावल करता है कि ये कौन हैं, तो दूसरा कहता है कि नाम बताया तो तू पैरों में गिर जाएगा। टीजर के आखिरी में अभिनेता का एक्शन अवतार देखने को मिला, जिसमें वह हाथ में त्रिशूल लिए बाइक पर आते हैं और फिर गाड़ी पर कूद जाते हैं।

बता दें कि ‘भोला’ में अजय देवगन ने निर्देशन की कमान भी संभाली है। ‘भोला’ 2019 में आई तमिल फिल्म ‘कैथी’ की हिंदी रीमेक है, जिसमें अभिनेता कार्ति ने अभिनय किया था। ‘कैथी’ का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया था। फिल्म की कहानी एक ड्रग माफिया की है, जिसमें बाप-बेटी का प्यार देखने को मिलेगा।

Share:

  • उड़ान मेें इंदौर भारी, प्रदेश में 5 एयरपोर्ट, 58 प्रतिशत यात्री सिर्फ इंदौर से, बाकी चार एयरपोर्ट पर 42 प्रतिशत

    Tue Nov 22 , 2022
    – प्रदेश के चार अन्य एयरपोर्ट मिलकर भी इंदौर से 16 प्रतिशत पीछे – प्रदेश से चलने वाली कुल उड़ानों में से भी 46 प्रतिशत अकेले इंदौर से – कार्गो सेवा सिर्फ इंदौर और भोपाल में, इसमें भी 81′ कार्गो परिवहन इंदौर से – एयरपोर्ट अथॉरिटी की वित्तीय वर्ष की सालाना रिपोर्ट में हुआ खुलासा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved