img-fluid

सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुलप्रीत सिंह के साथ ‘थैंक गॉड’ में नजर आएंगे अजय देवगन

January 08, 2021

नए साल में अजय देवगन की नई फिल्म ‘थैंक गॉड’ का ऐलान हो गया है। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुलप्रीत सिंह भी लीड रोल में है। अपनी इस नई फिल्म की जानकारी फैंस को देते हुए अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा-”मुझे अपनी अगली फिल्म ‘थैंक गॉड’ की घोषणा करते हुए खुशी महसूस हो रही है, जिसमें थोड़ी कॉमिडी भी है। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुलप्रीत सिंह के साथ मैं भी हूं। इस फिल्म को इंद्र कुमार निर्देशित करेंगे। फिल्म की शूटिंग 21 जनवरी 2021 से शुरू होगी।’

यह पहला मौका है जब सिद्धार्थ मल्होत्रा और अजय देवगन साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे। इसके साथ ही सिद्धार्थ इंद्र कुमार के निर्देशन में भी पहली बार काम करेंगे। सिद्धार्थ इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। अजय देवगन की सिद्धार्थ के साथ जहां यह पहली फिल्म है, वहीं रकुलप्रीत के साथ यह उनकी तीसरी फिल्म होगी। यह एक पारिवारिक कॉमेडी फिल्म होगी। फिलहाल फिल्म के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। इंद्र कुमार निर्देशित इस फिल्म को भूषण कुमार , कृष्ण कुमार, अशोक ठाकरिया, सुनिर खेतरपाल, दीपक मुकुट, आनंद पंडित, इंद्र कुमार और यश शाह इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।
इस फिल्म के अलावा अभिनेत्री रकुलप्रीत और अजय देवगन फिल्म मेडे में साथ में नजर आएंगे। दोनों इन दिनों ‘मेडे’ की शूटिंग में व्यस्त है। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा इस फिल्म के अलावा ‘शेरशाह’ में नजर आएंगे।

Share:

  • तृणमूल का दावा : लगातार तीसरी बार सरकार बनाएंगी ममता बनर्जी

    Fri Jan 8 , 2021
    कोलकाता । 2021 का विधानसभा चुनाव जीतने का दावा कर रही भाजपा को चुनौती देते हुए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया है कि राज्य में लगातार तीसरी बार ममता बनर्जी की सरकार होगी। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा है कि भाजपा बंगाल में सरकार बनाने का दिवास्वप्न देख रही है। यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved