img-fluid

आर. माधवन ने कहा, मैंने जानबूझकर ‘शैतान’ में वो सीन रखा

June 06, 2025

मुंबई। साल 2024 में रिलीज हुई साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म ‘शैतान’ (Shaitaan) ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी। इस फिल्म में अजय देवगन, ज्योतिका, जानकी बोडीवाला के साथ आर. माधवन (Ajay Devgn, Jyothika, Janaki Bodiwala with R. Madhavan) थे। हाल ही में दिए इंटरव्यू में आर. माधवन ने फिल्म के एक सीन को लेकर अपना अनुभव साझा किया है, जिसे करते वक्त वह अनकम्फर्टेबल हो गए थे।



वॉशरूम वाला सीन
जियो स्टूडियोज के यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए इस इंटरव्यू में काजोल, माधवन से पूछती हैं, ‘क्या फिल्म में ऐसा कोई सीन था जो उन्हें बहुत रियल या परेशान करने वाला लगा?’ इस पर माधवन ने फिल्म के उस सीन का जिक्र किया जहां उनका किरदार अजय देवगन की बेटी को पूरी रात नचवाता है और जब वह वॉशरूम जाने की इजाजत मांगती है तब उसे वहीं पर पेशाब करने को बोलता है।

क्या दिखाया गया वो सीन?
माधवन ने कहा, “एक सीन है जिसमें मैं अजय की रील बेटी को पूरी रात नचवाता हूं और वो खुद को रोक नहीं पाती है और वहीं पेशाब कर देती है। ओरिजिनल (गुजराती फिल्म) में ये सीन थोड़ा अलग था, लेकिन इस फिल्म में अगर मैं विलेन के पर्सपेक्टिव से देखूं, तो वो सीन पूरी कहानी का मतलब बदलने वाला था। मैं चाहता था कि वो सीन सीधे दर्शकों को ‘डिसगस्ट’ वाली फीलिंग दे।”

“कम्फर्ट जोन से बाहर था वो सीन”
माधवन ने आगे कहा, “जब मैंने उस लड़की से कहा कि यहीं पेशाब कर लो तब मैंने खुद को एक कंबल से ढक लिया ताकि मुझे वो देखना न पड़े। एक एक्टर के तौर पर मैं रिलैक्स भी हुआ कि मुझे उस पर कोई रिएक्शन नहीं देना पड़ा। मैंने बस उसकी मां से कह दिया था कि जाकर अपनी बेटी की मदद करो। तो ऐसे कई सीन थे जो मुझे बहुत अनकम्फर्टेबल करते थे, तो मैंने उनके लिए अपना तरीका ढूंढ लिया।”

Share:

  • Mount Etna: दुनिया का सबसे ज्यादा सक्रिय ज्वालामुखी, हजारों साल से उगल रहा लावा

    Fri Jun 6 , 2025
    रोम। इटली के सिसली द्वीप (Italian Sicily island) का माउंट एटना (Mount Etna) हजारों सालों से लगातार लावा उगल रहा है.यह लोगों के लिए तो खतरनाक है लेकिन वहां के पेड़-पौधों और जानवरों के लिए काफी खास है.इटली के माउंट एटना (Mount Etna) के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं.यह दुनिया का सबसे सक्रिय “स्ट्रेटोवोल्केनो” (World’s […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved