img-fluid

सैयारा की शानदार कमाई के बीच अजय की सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज डेट आगे बढ़ी

July 20, 2025

मुंबई। अहान पांडे (Ahaan Pandey) और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा (Sayara) की बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग हुई है। मोहित सुरी की रोमांटिक ड्रामा (Romantic Drama) फिल्म ने पहले दिन 21.25 करोड़ की कमाई की है। सैयारा की शानदार बॉक्स ऑफिस ओपनिंग के बीच अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया है। अब अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का क्लैश शाजिया इकबाल की धड़क 2 से होगी।


सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज डेट आगे बढ़ी

सन ऑप सरदार पहले 25 जुलाई को रिलीज होनी थी, लेकिन मेकर्स की ओर से आधिकारिक बयान जारी कर बताया गया कि फिल्म अब 1 अगस्त को रिलीज होगी। आधिकारिक पोस्ट में कहा गया- हंसी के इस धमाके को अब नई तारीख मिल गई है। सन ऑफ सरदार 2 अब दुनियाभर में 1 अगस्त को रिलीज होगी।

धड़क 2 से होगा अजय की फिल्म का क्लैश

अजय देवगन की टक्कर अब तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म धड़क 2 से होगी। धड़क 2 भी 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। धड़क 2 साल 2018 में आई फिल्म धड़क का सीक्वल है।

सैयारा की बात करें तो यह फिल्म 18 जुलाई को रिलीज हुई है। इस फिल्म ने कई डेब्यूटेंट लीड फिल्मों के रिकॉर्ड को ब्रेक किया है। सैयारा अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म है। फिल्म को यश राज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। सैयारा को सोशल मीडिया पर भी काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है।

Share:

  • फडणवीस से मुलाकात के बाद बदले उद्धव के तेवर, बोले- एकजुट नहीं रहे तो MVA में रहने का कोई मतलब नहीं

    Sun Jul 20 , 2025
    नई दिल्‍ली । महाराष्ट्र(Maharashtra) के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Chief Minister Devendra Fadnavis)के साथ मुलाकात के बाद शिवसेना (Shiv Sena) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Chief Uddhav Thackeray)ने शनिवार को एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि महा विकास आघाड़ी (MVA) अगर एकजुट नहीं रहता है तो साथ रहने का कोई मतलब नहीं रह जाता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved