
नई दिल्ली। भारतीय मुक्केबाजी संघ के मौजूदा अध्यक्ष अजय सिंह ने बीएफआई के बुधवार को गुरुग्राम में हुए चुनावों में महाराष्ट्र के खेल प्रशासक आशीष शेलार को 37-27 से पराजित कर दिया। अजय अब अगले चार साल के लिए बीएफआई के अध्यक्ष बने रहेंगे। बीएफआई के बहुप्रतिक्षित चुनावों में अजय और शेलार के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद जतायी जा रही थी लेकिन अजय ने 37-27 के अंतर से यह मुकाबला जीत लिया।
अध्यक्ष पद पर दोबारा निर्वाचित होने के बाद अजय ने कहा, ‘‘बीएफआई के चुनाव इस बार खासे महत्वपूर्ण थे। मुझे खुशी है कि बीएफआई की सदस्य इकाईयों ने मुझ पर और मेरी पूरी टीम पर भरोसा जताया और हमें अगले चार साल के लिए काम करने की जिम्मेदारी सौंपी।’’
अजय ने कहा, ‘‘हमारे पिछले चार साल के कामों का नतीजा हमें मिला है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि हम अगले चार साल इसी तरह से काम करेंगे। यह ओलंपिक वर्ष है और हमारे नौ मुक्केबाजों ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है। मुझे उम्मीद है कि हमारे और मुक्केबाद ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेंगे और हम इस ओलंपिक में देश को गौरव प्रदान करने की पूरी कोशिश करेंगे।’’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved