
पुणे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। उन्होंने पुणे में सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफ कोऑपरेटिव सोसाइटी (CRCS) कार्यालय के डिजिटल पोर्टल की शुरुआत की है। इस दौरान मंच पर गृह मंत्री के साथ हाल ही में NDA में शामिल होने वाले NCP नेता अजित पवार भी मौजूद थे। अमित शाह ने उनका मंच पर स्वागत भी किया।
एनसीपी नेता का मंच पर स्वागत करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “दादा उपमुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार आए हैं और मैं उनके साथ मंच पर पहली बार कार्यक्रम कर रहा हूं। मैं उनसे कहना चाहुंगा, दादा आप बहुत समय बाद आप सही जगह बैठे हैं। यह जगह सही थी लेकिन आपने बहुत देर कर दी।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved