
नई दिल्ली । महाराष्ट्र विधान परिषद(Maharashtra Legislative Council) में मोबाइल पर रमी गेम(Rummy Game) खेलने के आरोपों से घिरे कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे (Agriculture Minister Manikrao Kokate)के खिलाफ विवाद गहराता जा रहा है। एनसीपी नेता और राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार इस मामले पर बहुत गंभीर हैं और जल्द ही कोकाटे से बात कर कार्रवाई तय करेंगे। यह जानकारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने दी।
सोमवार को तुलजापुर में पत्रकारों से बातचीत में तटकरे ने कहा, “उपमुख्यमंत्री इस मुद्दे को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। कृषि मंत्री द्वारा पूर्व में दिए गए बयान सही नहीं थे। पार्टी अध्यक्ष अजीत पवार ने पहले ही उनसे इस बारे में बात की थी। इस वीडियो के मामले में भी पवार गंभीरता से संज्ञान लेंगे और कोकाटे को तदनुसार निर्देश दिए जाएंगे।’’
कोकाटे अपने उस कथित वीडियो को लेकर विवादों में घिर गए हैं, जिसमें वह विधान परिषद के सत्र के दौरान अपने मोबाइल फोन पर रमी गेम खेलते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, उन्होंने रविवार को स्पष्ट किया कि वह सिर्फ अपने मोबाइल में डाउनलोड हुए गेम को हटाने की कोशिश कर रहे थे।
इस वीडियो को शरद पवार गुट के विधायक रोहित पवार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शेयर किया, जिसके बाद लातूर में छावा संगठन ने प्रदर्शन किया। देखते ही देखते मामला झड़प में बदल गया। संगठन के कार्यकर्ताओं ने मंत्री को बर्खास्त करने की मांग करते हुए एनसीपी अध्यक्ष तटकरे के सामने ताश के पत्ते फेंके। जवाब में पार्टी कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया।
वायरल वीडियो पर भी बवाल, मारपीट
वीडियो में छावा संगठन के विजय घाटगे तटकरे से भिड़ते दिखे। इसके बाद राकांपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें लात-घूंसे मार दिए। पार्टी की युवा इकाई के अध्यक्ष सूरज चव्हाण भी हमले में शामिल थे। तटकरे ने कहा, “राकांपा अहिंसा में विश्वास रखती है। लातूर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं प्रदर्शनकारियों की भावना समझता हूं, इसलिए उनके विरोध पर शांत रहा।”
तटकरे ने छावा संगठन के कार्यालय जाकर कार्यकर्ताओं से बातचीत भी की। उन्होंने सूरज चव्हाण के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved