img-fluid

राजस्थान के भिवाड़ी में ‘आतंक कैंप’ में एके-47 की ट्रेनिंग, छह संदिग्ध गिरफ्तार, जानें पूरी कहानी

August 25, 2024

जयपुर । आतंकी मॉड्यूल अलकायदा इंडियन सब कॉन्टिनेन्ट (एक्यूआईएस) के छह संदिग्ध रांची(six suspects ranchi) से राजस्थान के भिवाड़ी(Bhiwadi, Rajasthan) में हथियारों की ट्रेनिंग (Weapons training)लेने के लिए भेजे गए थे। आतंकी मॉड्यूल के सरगना रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर इश्तियाक (Dr Ishtiaq)के निर्देश पर इनको ट्रेनिंग दी जा रही थी। अधिकारियों ने बताया कि संदिग्धों को भिवाड़ी में हैंड ग्रेनेड, इंसास राइफल, एके-47 चलाने और आईईडी ब्लास्ट करने की ट्रेनिंग दी जा रही थी। यह खुलासा पकड़े गए छह आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने किया है।

राजस्थान में बनाया गया था ट्रेनिंग कैंप


दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने आतंकी मॉड्यूल के भिवाड़ी ट्रेनिंग कैंप से भारी मात्रा में हथियार और विभिन्न प्रकार के हथियारों की डमी बरामद की है। पकड़े गए सभी छह संदिग्ध रांची के चान्हो के पकरियो और मांडर के रहने वाले हैं। पुलिस ने भिवाड़ी में हथियार चलाने की ट्रेनिंग लेने के दौरान पकड़े गए आरोपियों का सामना डॉ इश्तियाक से कराया। यह बात सामने आयी कि सभी की भर्ती इश्तियाक के निर्देश पर की गई थी। वहीं, ट्रेनिंग के लिए हथियार मुहैया कराने तक की जिम्मेदारी इश्तियाक का एक बेहद करीबी करता था। संदिग्धों ने पूछताछ में खुलासा किया कि उनकी ट्रेनिंग एक सप्ताह तक चलनी थी, लेकिन तीसरे दिन ही पकड़े गए।

ट्रेनिंग के दौरान ही पकड़े गए आतंकी

इसके बाद आगे की रणनीति पर काम करना था। हालांकि, इन्हें ट्रेनिंग के बाद कहां जाना है, किसके संपर्क में रहना है, हथियार से लेकर खाना-पीना कौन मुहैया कराएगा जैसी बातों की जानकारी नहीं थी। संदिग्धों ने यह भी बताया कि मंगलवार को ये ट्रेनिंग कैंप में पहुंचे थे और दो दिनों की ही ट्रेनिंग हुई थी। तीसरे दिन गुरुवार को दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने इन्हें पकड़ लिया।

संदिग्धों से बरामद हथियार

राजस्थान के भिवाड़ी ट्रेनिंग कैंप से एक हैंड ग्रेनेड, एक डमी इंसास, एक एके-47 राइफल, एक .38 बोर रिवॉल्वर, .38 बोर के 6 जिंदा कारतूस, .32 बोर के 30 जिंदा कारतूस, एके-47 के 30 जिंदा कारतूस, एक एयर राइफल, एक लोहे की कोहनी पाइप, एक रिमोट कंट्रोल, कुछ तार, एक एए आकार की 1.5 वोल्ट की बैटरी, एक टेबल घड़ी, चार ग्राउंड शीट और एक कैम्पिंग तम्बू की बरामदगी की गई है।

झारखंड, दिल्ली, राजस्थान और यूपी में छापेमारी

जांच में खुलासा हुआ है कि आतंकी मॉड्यूल में रांची और उसके आसपास के ही ज्यादातर लोग शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, आतंकी मॉड्यूल से जुड़े कई और संदिग्धों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। झारखंड, दिल्ली, राजस्थान और यूपी में छापेमारी की जा रही है।

दो को नोटिस, एक नाबालिग से होगी पूछताछ

दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने दो अन्य संदिग्धों को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा है। मॉड्यूल में एक नाबालिग भी शामिल है, जिससे पूछताछ की जानी है। आतंकी मॉड्यूल के 14 में से 11 संदिग्ध गिरफ्तार हो चुके हैं।

अब तक ये पकड़े जा चुके हैं

रांची से डॉ इश्तियाक अहमद, मतिउर, रिजवान, मुफ्ती रहमतुल्लाह और फैजान, राजस्थान के भिवाड़ी से हसन अंसारी, इनामुल अंसारी, अल्ताफ अंसारी, अरशद खान, शाहबाज अंसारी और उमर फारूक।

Share:

  • लैंड फॉर जॉब मामले में लालू, तेजस्वी को कोर्ट से थोड़ी राहत, समन का आदेश टाला, अगली सुनवाई 7 सितंबर को

    Sun Aug 25 , 2024
    पटना । जमीन के बदले नौकरी केस में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (Lalu Yadav), तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) समेत 10 लोगों को थोड़ी राहत मिली है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने समन का आदेश टाल दिया है। और अब मामले की अगली सुनवाई 7 सितंबर को होगी। इससे पहले कोर्ट ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved