
नई दिल्ली: मिशन ‘सुदर्शन चक्र’ को अब जमीन पर उतारा जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर इसका ऐलान किया था. इस मिशन के तहत इंडियन आर्मी ने सरकारी कंपनी Advanced Weapon and Equipment India Ltd से 6 AK-630 एयर डिफेंस गन सिस्टम खरीदने के लिए टेंडर जारी कर दिया है. यह कदम भारत की नेशनल सिक्योरिटी को नई ताकत देने की दिशा में एक बड़ा फैसला माना जा रहा है. रक्षा अधिकारियों के मुताबिक, इंडियन आर्मी एयर डिफेंस ने AWEIL को RFP यानी Request for Proposal भेज दी है. यह सिस्टम एक 30mm मल्टी-बैरेल मोबाइल एयर डिफेंस गन है, जिसकी फायरिंग स्पीड इतनी तेज़ है कि दुश्मन का ड्रोन या मिसाइल दिखते ही चकनाचूर हो सकता है.
AK-630 गन सिस्टम की सबसे बड़ी ताकत है इसकी स्पीड और एक्यूरेसी. ये सिस्टम एक मिनट में करीब 3000 राउंड तक फायर कर सकता है. इसका इफेक्टिव रेंज लगभग 4 किलोमीटर तक है. यानी कोई भी दुश्मन ड्रोन, रॉकेट या मोर्टार बॉर्डर के पास पहुंचने से पहले ही तबाह हो जाएगा. ये गन सिस्टम ट्रेलर पर माउंट किया जाएगा और हाई-मोबिलिटी व्हीकल से खींचा जाएगा. इसमें ‘ऑल-वेदर इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल फायर कंट्रोल सिस्टम’ होगा जो किसी भी मौसम में टारगेट पकड़कर सटीक निशाना लगा सकेगा.
रक्षा सूत्रों ने बताया कि AK-630 सिस्टम को खासतौर पर URAM यानी ‘Unmanned Aerial Vehicles, Rocket, Artillery और Mortar’ हमलों से निपटने के लिए डिजाइन किया गया है. ये सिस्टम उन इलाकों में लगाया जाएगा जो इंटरनेशनल बॉर्डर और लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के नजदीक हैं, खासकर जहां आबादी और धार्मिक स्थल मौजूद हैं. मई महीने में पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, गुजरात और राजस्थान में सीमावर्ती इलाकों पर सीधे हमले किए थे. उस वक्त भारतीय सेना और वायुसेना ने मिलकर कई हमलों को नाकाम किया था. उसी के बाद ‘Mission Sudarshan Chakra’ को और तेज़ी से आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया.
‘Mission Sudarshan Chakra’ को भारत का अपना ‘Iron Dome’ कहा जा रहा है. इजरायल की तर्ज पर भारत 2035 तक एक मल्टी-लेयर सिक्योरिटी शील्ड तैयार करेगा जो एयर डिफेंस, सर्विलांस और साइबर सिक्योरिटी को एक प्लेटफॉर्म पर जोड़ेगा. यह सिस्टम दुश्मन के हर हवाई खतरे (चाहे वो ड्रोन हो या रॉकेट) का तुरंत जवाब देगा. यह मिशन सिर्फ डिफेंसिव नहीं बल्कि ऑफेंसिव स्ट्रेंथ भी रखता है. यानी ये सिस्टम दुश्मन की चाल को न सिर्फ रोक सकता है बल्कि जवाबी वार भी करने में सक्षम है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved