मुंबई (Mumbai)। ”बिग बॉस हिंदी” (Bigg Boss Hindi) का पहला ओटीटी (OTT) सीजन सुपरहिट होने के बाद अब इस शो का दूसरा ओटीटी सीजन शुरू हो गया है। इस शो के पहले एपिसोड से ही ये एपिसोड ”इन कंटेस्टेंट्स” (In Contestants) की वजह से खूब चर्चा में है। इस एपिसोड के शुरू होने के दूसरे दिन से ही देखा गया कि इन प्रतियोगियों के बीच अच्छी लड़ाई देखने को मिली। अब इस शो के दो प्रतिभागियों ने एक-दूसरे को होठों पर किस करते हुए दिखाई दिए।
”बिग बॉस ओटीटी” (Bigg Boss OTT) के सीजन 2 के शुरू होने के बाद कई एपिसोड के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अब तक इस शो पर काफी विवाद देखने को मिला है। अब एक टास्क के दौरान एक्टर जैद हदीद और एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी ने एक-दूसरे को काफी देर तक किस किया। अब उनके किस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
उनका यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और नेटीजन तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देकर इस हरकत पर नाराजगी जता रहे हैं। कई नेटिज़न्स यह कहते हुए आलोचना कर रहे हैं कि “बिग बॉस ओटीटी” को एक वयस्क शो के रूप में घोषित किया जाना चाहिए”।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved