img-fluid

आकाश और ब्रह्मोस मिसाइल… पाकिस्तान में Tested हैं और दुनिया के लिए Trusted…, CM योगी का बड़ा बयान

June 26, 2025

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गुरुवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान (Pakistan) पर ब्रह्मोस (BrahMos) और आकाश मिसाइलों (Akash Missiles) का परीक्षण किया गया और अब ये मिसाइलें दुनिया के लिए भरोसेमंद बन गई हैं. मुख्यमंत्री ने यहां 30 मेगावाट क्षमता वाले CEL-ESDS ग्रीन डेटा सेंटर (Green Data Centre) की आधारशिला रखते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश ने पिछले आठ वर्षों में 50 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त किए हैं, जिसमें रक्षा इकाइयों के लिए 25,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश शामिल है.


उन्होंने कहा कि सेंटर इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (CEL) लखनऊ में रक्षा औद्योगिक गलियारे के नोड में निर्मित ब्रह्मोस मिसाइलों के लिए अलग-अलग प्रोडक्ट्स की आपूर्ति करता है. “हाल ही में, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमने आकाश मिसाइल और ब्रह्मोस मिसाइलों का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. मुझे लगता है कि हम कह सकते हैं कि ये मिसाइलें पाकिस्तान पर परीक्षण की गई हैं और अब दुनिया के लिए भरोसेमंद बन गई हैं”.

उन्होंने कहा कि CEL मिसाइलों के लिए राडोम, रडार सिस्टम, स्पीड कंट्रोल आदि के घटकों और सिस्टम की आपूर्ति करता है. यह कार्यक्रम CEL की स्वर्ण जयंती समारोह के साथ हुआ. आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जितेंद्र सिंह, राज्य आईटी मंत्री सुनील कुमार शर्मा और राज्य समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने CEL परिसर में डेटा सेंटर की आधारशिला रखी. आदित्यनाथ ने कहा कि एक समय था जब CEL के भविष्य को लेकर अनिश्चितता थी, लेकिन अब यह मिनी-रत्न विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए तैयार है. आदित्यनाथ ने कहा कि CEL भारत में अपनी तरह का पहला डेटा सेंटर स्थापित कर रहा है, जो उनकी क्षमता को दर्शाता है.

Share:

  • 10 दिनों से भारत में फंसा ब्रिटेन का F-35 फाइटर जेट, अब देना होगा 2 करोड़ पार्किंग बिल

    Thu Jun 26 , 2025
    डेस्क: दुनिया का सबसे एडवांस फाइटर जेट (Advanced Fighter Jet) F-35B इस समय केरल (Kerala) के त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट (Trivandrum Airport) पर ‘पार्क’ है. लेकिन अब यह ठहराव ब्रिटिश सरकार (British Government) को भारी पड़ सकता है. एयरपोर्ट अथॉरिटी (Authority) इस सुपरजेट पर 10 दिन की पार्किंग का बिल (Parking Bill) तैयार कर रही है. सूत्रों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved