
नई दिल्ली । भारतीय टीम(Indian Team) के तेज गेंदबाज आकाश दीप(fast bowler akash deep) ने कप्तान रोहित शर्मा(Captain Rohit Sharma) की जमकर तारीफ(Highly praised) की और उन्हें अपने पिता और बड़े भाई के समान बताया। आकाश दीप ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत रोहित शर्मा की कप्तानी में की, लेकिन अब रोहित शर्मा टेस्ट और टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं। वे सिर्फ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव हैं। इस बीच आकाश दीप ने कहा है कि उनको क्रिकेट की बहुत समझ थी और वे हमेशा नई-नई योजनाओं के साथ आते हैं और अपने खिलाड़ियों का पूरा समर्थन करते थे।
आकाश दीप ने एक दिए इंटरव्यू में कहा, “परिवार में हमेशा कोई न कोई पिता या बड़े भाई के समान होता है। वैसे ही रोहित शर्मा हैं। जब रोहित भैया टेस्ट टीम में थे, तो उन्हें क्रिकेट का बहुत अनुभव था। उन्हें खेल की बहुत समझ थी, वे हमें योजनाएं देते थे और हमारा भरपूर समर्थन करते थे। वह एक अलग चीज थी।” आकाश दीप ने आगे शुभमन गिल को लेकर कहा, “वह भी काफी अनुभवी हैं। गिल के साथ मैंने पहले भी क्रिकेट खेला है। दलीप ट्रॉफी में उनके साथ खेला हूं और अभी भी (इंग्लैंड में) खेला हूं। गिल भी काफी दिनों से आईपीएल में कैप्टेंसी कर रहा है। उसको भी काफी आईडियाज हैं। दोनों अपनी-अपनी जगह अच्छे हैं।”
रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू आकाश दीप ने रोहित शर्मा की कप्तानी में किया और वे ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी उनकी कप्तानी वाली टीम का हिस्सा थे। आकाश दीप ने इंग्लैंड के दौरे पर 3 मैचों में 13 विकेट निकाले थे, जिसमें एक बार उनको फाइव विकेट हॉल और एक बार 4 विकेट हॉल प्राप्त हुआ था। 109.1 ओवर उन्होंने गेंदबाजी की थी। सीरीज में एक पारी में बेस्ट बॉलिंग परफॉर्मेंस देने वाले वे इस सीरीज में दूसरे गेंदबाज थे। उनसे आगे सिर्फ मोहम्मद सिराज थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved