
इंदौर। विधायक आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) को टिकट (Ticket) देने की मांग को लेकर आज विधानसभा 3 के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भोपाल (Bhopal) पहुंच रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक आज दोपहर अलग-अलग बसों और चार पहिया वाहनों से पदाधिकारी और कार्यकर्ता भोपाल के लिए निकले हैं। शाम को वे केंद्रीय मंत्री और चुनाव समिति के प्रभारी भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) से मिलेंगे। पदाधीकारियों ने यादव से मिलने का समय मांगा था। इस पर शाम का समय दिया गया है।
इसके अलावा वे दूसरे नेताओं से भी मिलेंगे और आकाश विजयवर्गीय को फिर से 3 नंबर विधानसभा से टिकट देने की मांग करेंगे। हालाकि अभी तय नहीं हुआ हे कि आकाश को टिकट दिया जाएगा या नहीं, लेकिन एक नंबर विधानसभा से उनके पिता और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को टिकट देने के बाद उनको टिकट मिलने के चांस बहुत कम नजर आ रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved