img-fluid

आकाश ने बांधी समां, देर रात तक चली भजन संध्या

November 16, 2021

आगर मालवा। देवउठनी एकादशी सोमवार को बाबा श्याम का जन्मदिन नगर में धूमधाम के साथ मनाया गया, इस दिन राणी सती मंदिर परिसर में स्थित बाबा श्याम के मंदिर में भजन संध्या का आयोजन श्याम परिवार आगर के द्वारा रखा गया। राणी सती मंदिर स्थित निर्माणाधीन बाबा श्याम के मंदिर परिसर में आयोजित इस भजन संध्या में देवास के युवा भजन गायक आकाश अग्रवाल नटखट एवं साथियों ने हारे के सहारे आजा तेरा दास पुकारे आजा एवं आएगा आएगा नीले चढ सांवरा आएगा कीर्तन पर श्रद्धालु नाचते झूमते रहे। कार्यक्रम रात 12 बजे तक चला।


बाबा श्याम को छप्पन भोग भी लगाया। कार्यक्रम स्थल पर खाटू धाम के नरेश श्याम का दरबार लगाया गया था। जिसमें बाबा की ज्योत जलाई गई थी। बारी बारी से श्रद्धालु बाबा के समक्ष पहुंचकर नमन कर ज्योत में घी और खोपरे की आहूति देते जा रहे थे। अग्रवाल के भजनों पर श्रोता भाव विभोर हो नाचते झूमते दिखे। आयोजन समिति द्वारा भजन गायक का सम्मान भी पुष्पमालाओं से किया। चूरमे का प्रसाद वितरित किया जाकर बाबा के समक्ष केक भी काटा गया।

Share:

  • सड़क दुर्घटना के मामले में Ujjain अभी भी चौथे नंबर पर

    Tue Nov 16 , 2021
    पिछले साल पूरे जिले में 2 हजार 710 सड़क दुर्घटनाएँ हुई थीं-1500 लोग हुए थे गंभीर घायल-इस साल के शुरुआती पाँच महीनों में भी 290 एक्सीडेंट हो गए उज्जैन। प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों को अपडेट करने के लिए राज्य शासन ने आईआरएडी ऐप अर्थात इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस ऐप्प तैयार किया है जिसने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved