
उज्जैन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने बुधवार को आकाशवाणी केंद्र उज्जैन (All India Radio Station Ujjain) से स्थानीय प्रसारण का विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरूगन और आकाशवाणी के महानिदेशक राजीव कुमार जैन भी मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से उज्जैन जैसे सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और आध्यात्मिक नगर में आकाशवाणी केंद्र का स्थानीय प्रसारण शुरू होना एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि आकाशवाणी आज़ादी से पहले से कला, संस्कृति, इतिहास और सभ्यता को संजोने का बड़ा माध्यम रहा है। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि नया प्रसारण केंद्र स्थानीय कलाकारों, प्रतिभाओं और सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहन देने में अहम भूमिका निभाएगा।
उन्होंने केंद्रीय मंत्री डॉ. मुरूगन और आकाशवाणी महानिदेशक का आभार व्यक्त करते हुए प्रदेशवासियों और देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। इस दौरान आकाशवाणी के महानिदेशक राजीव कुमार जैन ने बताया कि स्थानीय प्रसारण की शुरुआत आज से शुरू हो चुकीं है, जो प्रतिदिन लगभग 6 घंटे का होगा। अभी तक जो विविध भारती का रिले होता था, उसे कुछ कम किया जाएगा और उसकी जगह स्थानीय कार्यक्रमों का समय बढ़ाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि उज्जैन और आसपास के क्षेत्र के श्रोताओं की अपेक्षाएं पूरी करने के लिए स्थानीय बोली मालवी में कार्यक्रम तैयार किए जा रहे हैं। इससे स्थानीय कला, संस्कृति, परंपरा और धरोहर को सुरक्षित रखने और प्रसारित करने में मदद मिलेगी। जैन ने बताया कि आकाशवाणी वर्तमान में 23 भाषाओं और 182 स्थानीय बोलियों में प्रसारण करता है। इस विविधता के कारण आकाशवाणी दुनिया का सबसे बड़ा रेडियो नेटवर्क है। “बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय” हमारा आदर्श वाक्य है और आकाशवाणी उसी भावना के साथ कार्य करता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved