
प्रयागराज. अखाड़ा परिषद (Akhara Parishad ) ने एक वीडियो में कथित तौर पर महाकुंभ (Maha Kumbh) को निशाना (Targeted) बनाने की धमकी जारी करने के बाद समुदायों के बीच विभाजन भड़काने की कोशिश करने के लिए सिख अलगाववादी ( Sikh separatist) नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू ( Gurpatwant Pannu) पर निशाना साधा है।
सोमवार को पीलीभीत में यूपी और पंजाब पुलिस के साथ मुठभेड़ में खालिस्तानी जिंदाबाद फोर्स के तीन आतंकवादियों की मौत के बाद, 14 जनवरी (मकर संक्रांति), 29 जनवरी (मौनी) को माघ मेले की प्रमुख स्नान तिथियों को बाधित करने की धमकी देने वाला एक वीडियो सामने आया है।
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में आवाज खालिस्तान समर्थक पन्नू की बताई गई। पन्नू प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस का प्रमुख है और भारत सरकार ने उसे आतंकवादी घोषित किया है।
महाकुंभ नगर में मीडिया को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि अगर पन्नू नाम का यह व्यक्ति हमारे महाकुंभ में घुसने की हिम्मत करेगा तो उसे पीट-पीटकर बाहर निकाल दिया जाएगा। हमने ऐसे सैकड़ों पागल देखे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved