
आगरा. आखिल भारत हिंदू महासभा (Akhil Bharat Hindu Mahasabha) ने दावा किया है कि शनिवार को दो युवकों ने ताजमहल (Taj Mahal) में गंगाजल (Gangajal) चढ़ाया. दोनों युवक आखिल भारत हिंदू महासभा से जुड़े हुए हैं. युवकों का गंगाजल चढ़ाते वीडियो भी वायरल हो रहा है.फिलहाल पुलिस (Police) ने दोनों युवकों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है. साथ ही मामले में FIR दर्ज करके जांच भी शुरू कर दी है.
अखिल भारत हिंदू महासभा से जुड़े होने का दावा
मामले के संबंध में जानकारी देते हुए आगरा के एडीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि ताजमहल में शनिवार को दो युवकों ने गंगाजल चढ़ाया है. दोनों युवक गंगाजल बोतल में लेकर पहुंचे थे. ऐसे में वहां पर सुरक्षा में तैनात जवानों को पता नहीं चल पाया है. दोनों युवकों के अखिल भारत हिंदू महासभा से जुड़े होने का दावा किया जा रहा है.
एडीसीपी सिटी सूरज राय के मुताबिक गंगा चल चढ़ाने के आरोप में दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों की पहचान वीनेश और श्याम के रूप में हुई है. दोनों से मामले में पूछताछ की जा रही है. साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर दोनों ने ऐसी हरकत क्यों की?
इससे पहले अखिल भारत हिंदू महासभा की मीरा राठौर कांवड़ लेकर पहुंची थीं ताजमहल
इससे पहले बीते सोमवार को अखिल भारत हिंदू महासभा की मीरा राठौर कांवड़ लेकर ताजमहल पहुंच गई थीं. हालांकि, पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं घुसने दिया था. वहीं, शनिवार को दो युवकों ने ताजमहल में गंगाजल चढ़ा दिया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर आ गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved