मुंबई (Mumbai)। लोकसभा चुनाव 2024 में बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन (Abhishek Bacchan) चुनावी डेब्यू कर सकते हैं. सियासी गलियारों में चर्चा है कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) उन्हें मध्य प्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट (Khajuraho Lok Sabha seat) से टिकट दे सकती है.
जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को टिकट दिया है. शर्मा को कड़ी चुनौती देने के लिए समाजवादी पार्टी अभिषेक को टिकट दे सकती है. समाजावादी पार्टी, अखिलेश यादव या बच्चन परिवार की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं आई है, लेकिन चर्चा है कि अखिलेश यादव खजुराहो से अभिषेक बच्चन को टिकट देने के बारे में गंभीरता से विचार कर रहे हैं.
बता दें कि खजुराहो सीट से अभिषेक को टिकट देकर समाजवादी पार्टी विपक्षी दलों के I.N.D.I.A गठबंधन के पक्ष में माहौल बनाना चाहती है. ऐसा होने पर वीडी शर्मा को कड़ी चुनौती मिलने के आसार हैं. फिलहाल इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार की जीत तय मानी जा रही है. I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल कांग्रेस ने खजुराहो सीट समाजवादी पार्टी के लिए छोड़ रखी है और यहां कांग्रेस उम्मीदवार नहीं उतारेगी.
मध्य प्रदेश में कांग्रेस 28 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि खजुराहो की एकमात्र सीट समाजवादी पार्टी के खाते में है. बीजेपी यहां सभी 29 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और वीडी शर्मा को पूरा भरोसा है कि राज्य की सभी सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार की जीत होगी. खजुराहो में चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved