
जालौनः उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. गृह मंत्री अमित शाह ने आज यूपी के जालौन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए विरोधियों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष राम मंदिर का निर्माण नहीं चाहता. अखिलेश यादव इस इंतजार में है कि उनकी सरकार बने और राम मंदिर का निर्माण रोक दिया जाए.
अमित शाह ने कहा कि 2022 में चौका लगा कर बुआ और बबुआ का सूपड़ा साफ़ करना है. अबकी बार 300 पार. मायावती पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बहनजी आती हैं, एक जाति का काम करती हैं. अखिलेश आते हैं, दूसरी जाति का काम करते हैं. भाजपा सबका साथ सबका विकास करती है.
अपने भाषण में वे कई बार अखिलेश यादव को घेरते हुए दिखे. हमला जारी करते हुए उन्होंने आगा कहा कि बाबू (अखिलेश) बहुत गुस्सा हैं. क्योंकि मोदीजी ने ट्रिपल तलाक समाप्त कर दिया. अखिलेश विरोध कर रहे हैं. तलाक से आपका क्या लेना-देना. मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिया है मोदीजी ने.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved