
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को कई जगह कहते हुए सुना गया है कि कांग्रेस पार्टी जाति जनगणा, ओबीसी मुद्दों जैसे मुद्दों को उठा रही है, जिन्हें उनकी पार्टी पहले ही उठा चुकी है. वहीं, अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अखिलेश के सवालों का जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि जाति जनगणना कोई क्षेत्र दल नहीं कर सकता है. इसके लिए कांग्रेस जैसी नेशनल पार्टी की जरूरत पड़ेगी और ये काम सिर्फ उनकी पार्टी की कर सकती है.
दरअसल, कांग्रेस ने गुरुवार (28 दिसंबर) को पार्टी का स्थापना दिवस मनाया. स्थापना दिवस के बाद एक बैठक हुई, जिसमें लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. इस बैठक में उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों को लेकर भी रणनीति बनाई गई. पिछली बार 2019 में हुए चुनाव में यूपी में कांग्रेस ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था, जिसकी वजह से इस बार यहां ज्यादा फोकस है.
वहीं, बैठक में एक बड़े नेता ने जब राहुल गांधी को बताया कि जाति जनगणना, ओबीसी मुद्दे और महिला आरक्षण जैसे विषयों पर अखिलेश यादव हर जगह कह रहे हैं कि ये सारे मुद्दे समाजवादी पार्टी ने उठाए थे. कांग्रेस हमारे मुद्दों को अपना बनाकर उठा रही है. इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि जाति जनगणना कोई क्षेत्रीय दल कर ही नहीं सकता. ये कांग्रेस जैसी नेशनल पार्टी ही कर सकती है. इस तरह राहुल ने साफ कर दिया है कि वह इन मुद्दों को उठाते रहेंगे.
कांग्रेस 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर फोकस कर रही है. पार्टी की तरफ से जाति जनगणना, ओबीसी के मुद्दों और महिला आरक्षण जैसे विषयों को उठाया जा रहा है. कांग्रेस के नेतृत्व में 2024 चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन बनाया गया है. इसमें समाजवादी पार्टी भी हिस्सा है. हालांकि, कई बार दोनों पार्टियों के बीच तल्खी होते हुए भी देखा गया है. दोनों के बीच यूपी में सीट बंटवारे पर भी टेंशन की उम्मीद है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved