img-fluid

पूजा पाल को अखिलेश यादव ने पार्टी से निकाला, विधानसभा में की थी CM योगी की तारीफ

August 14, 2025

लखनऊः कौशांबी की चायल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल (MLA Pooja Pal) को विधानसभा (Assembly) में सीएम योगी (CM Yogi) की तारीफ करना भारी पड़ गया. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कार्रवाई करते हुए पार्टी से निष्कासित (Expelled) कर दिया है. गुरुवार को विधानसभा में चर्चा के दौरान पूजा पाल ने सीएम योगी के कानून व्यवस्था (Law and Order) की तारीफ की थी. पूजा पाल के पति राजू पाल की हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप माफिया अतीक अहमद और उसके बाई अशरफ पर था. पूजा पाल ने विधानसभा में कहा ता कि मेरे पति के हत्यारों को सजा देकर सीएम योगी ने मुझे न्याय दिलाया है.

पार्टी से निकाले जाने के बाद पूजा पाल ने कहा, ‘मैंने एक अपराधी भू माफिया अतीक अहमद के खिलाफ बोला इसीलिए मुझे समाजवादी पार्टी से निकाला गया. मैंने सदन में अतीक अहमद के खिलाफ बोला इसीलिए मुझे पार्टी से निकाला गया. मुझे पहले ही पार्टी से निकाल सकते थे. पीडीए की बात करते तो दो साल पहले जब उमेश पाल की हत्या हुई तो वो भी पीडीए से आते थे. मेरे पति भी पीडीए से थे. मैं भी पीडीए से ही हूं.


असद का एनकाउंटर हुआ तो सबसे ज्यादा तकलीफ इन्हीं लोगों को हुई. पीडीए के पीड़ित के साथ हैं या अपराधियों के साथ हैं. आप पीडीए के साथ नहीं अपराधियों के साथ हैं. मैंने सिर्फ सदन में मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद दिया था. मैं पहली बार बोली थी, मैं अपने बारे में कुछ बोलना चाहती थी. सही काम करने वाले को मैंने धन्यवाद ही तो दिया था. अखिलेश जी समय को देख कर बात करते हैं. पीडीए को देखकर नहीं.

अखिलेश यादव ने पूजा पाल के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सबसे अच्छा ये था कि उनको पहले अपनी टिकट पक्की करा लेनी चाहिए थी. मुझे उम्मीद है कि अपनी (सीएम योगी) टिकट के साथ-साथ उनकी टिकट भी पक्की करा लेंगे. अगर बीजेपी पहले उनको टिकट दे दी होती तो हमें टिकट नहीं देनी होती.

पार्टी की तरफ से एक लेटर जारी किया गया है, जिसमें लिखा है, ‘आपके द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियां की गई हैं तथा आपको सचेत करने के उपरांत भी उक्त गतिविधियां आपके द्वारा बंद नहीं की गई, जिसके कारण पार्टी को काफी नुकसान हुआ है. आपके द्वार किया गया कार्य पार्टी विरोधी एवं गंभीर अनुशासनहीनता है. अतः आपको समाजवादी पार्टी से तत्काल प्रभाव से निष्कासित किया जाता है. साथ ही आपको समाजवादी पार्टी के सभी अन्य पदों से भी हटाया जाता है तथा अब आप समाजवादी पार्टी के किसी भी कार्यक्रम व मीटिंग आदि में भाग नहीं लेंगी और न ही आपको इसके लिए आमंत्रित किया जाएगा.’

Share:

  • वोट चोरी पर सियासत, कांग्रेस की आंखों में चुभ रही लोकसभा की ये 4 सीटें, बोली- BJP ने....

    Thu Aug 14 , 2025
    जयपुर: कांग्रेस (Congress) की ओर से बीजेपी (BJP) पर लगाए गए वोट चोरी (Vote Theft) के आरोप पर देशभर में सियासत गरमा रही है. राजस्थान (Rajasthan) में भी अब इस पर बड़ा सियासी खेल शुरू हो गया है. कांग्रेस में राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में बुधवार को इस मसले को लेकर पैदल मार्च (Foot […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved