img-fluid

कैलाश विजयवर्गीय के बॉयफ्रेंड वाले बयान पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना

August 19, 2022

लखनऊ। बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भाजपा का दामन छोड़ते ही राजनीतिक बयानों की बहार आ गई है। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर भाजपा (BJP) के नेता जमकर निशाना साध रही है। बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के महागठबंधन में शामिल होने पर अजीबो गरीब बयान दिया।

आपको बता दें कि इंदौर (Indore) में उन्होंने कहा जिस तरह अमेरिका (Amercia) में लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड बदलती हैं, वैसी ही स्थिति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की भी है। अब इस बयान पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी कूंद गए हैं उन्‍होंने बीजेपी पर एक वीडियो शेयर करते हुए निशाना साधा है।




कैलाश विजयवर्गीय के बयान का वीडियो अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. इस दौरान उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “स्त्रियों के बारे में ऐसे नकारात्मक विचार रखनेवाले भाजपाइयों के होते हुए बीजेपी के राज में देश की नारी की स्थिति कैसे सुधरेगी। अखिलेश यादव द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कैलाश विजय विजयवर्गीय का वो बयान सुनाई दे रहा है।

इससे पहले कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को कहा था, “जिस दिन बिहार की सरकार बदली मैं विदेश में था, तब एक व्यक्ति ने बोला कि ये तो हमारे यहां होता है, अमेरिका की लड़कियां कभी भी बॉयफ्रेंड बदल लेती हैं। बिहार के मुख्यमंत्री की भी यही स्थिति है वे कब किससे हाथ मिला लें, कब किसका हाथ छोड़ दें।”

Share:

  • भोपाल सहित 32 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

    Fri Aug 19 , 2022
    भोपाल । मध्यप्रदेश में बारिश (rain in madhya pradesh) पर लगा ब्रेक फिर हटने जा रहा है। तीन दिनों की राहत के बाद शनिवार शाम से बादल प्रदेश पर मेहरबान होने वाले हैं। अभी जबलपुर (Jabalpur) और उसके आसपास के जिलों में हल्की बारिश (light rain) हो रही है। इसके अलावा अन्य इलाकों में आसमान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved