
नई दिल्ली: देश में 4 जून को लोकसभा के परिणाम आ जाएंगे. परिणाम आने से पहले आज मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कई मुद्दों पर बात की.
इस बार लोकसभा चुनाव के दौरान नेताओं और मतदाताओं दोनों को ही भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा. अखिलेश यादव ने 7 मई 2024 को सैफई में वोटिंग के दौरान कहा था कि बीजेपी वाले जानबूझकर गर्मियों में वोट डलवाते हैं. जो गर्मी में वोटिंग हो रही है वो वोटिंग एक महीने पहले भी हो सकती थी. ऐसे में गर्मी के असर को लेकर भी मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने एक बड़ा बयान दिया.
चुनाव में गर्मी के असर को लेकर बात करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने कहा, ‘चुनाव हमें एक महीने पहले ही खत्म कर देना चाहिए था. इतनी गर्मी में नहीं करना चाहिए था. ये हमारी पहली लर्निंग हैं.’
लोकसभा चुनावों पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “हमने 642 मिलियन मतदाताओं का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. यह सभी G7 देशों के मतदाताओं का 1.5 गुना और EU के 27 देशों के मतदाताओं का 2.5 गुना है.
उन्होंने आगे कहा, ‘चुनाव कर्मियों के सावधानीपूर्वक कार्य के कारण हम कम पुनर्मतदान सुनिश्चित करते हैं – हमने 2024 के लोकसभा चुनाव में 39 पुनर्मतदान देखे, जबकि 2019 में 540 पुनर्मतदान हुए थे और 39 में से 25 पुनर्मतदान केवल 2 राज्यों में हुए थे.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved