img-fluid

अक्साई चिन, सिंधु जल संधि, करतारपुर साहिब, पीएम मोदी ने चुन-चुनकर गिनाईं कांग्रेस की गलतियां

July 30, 2025

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को लोकसभा (Lok Sabha) में ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पर तीखे हमले किए. संसद के दोनों सदनों में बहस के दौरान राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत अन्य कांग्रेस नेताओं द्वारा मोदी सरकार की कूटनीति को असफल बताया गया और तमाम सवाल उठाए गए.

प्रधानमंत्री ने मंगलवार को लोकसभा में अपने भाषण के दौरान कहा कि कांग्रेस हमारी विदेश नीति और ​कूटनीति पर सवाल उठा रही है, मैं उनकी सरकारों की डिप्लोमेसी और फॉरेन पॉलिसी के कुछ उदाहरण देना चाहता हूं. पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की सरकारों ने भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा से बार-बार समझौता किया है. उन्होंने कच्चातिवु द्वीप, पीओके, अक्साई चीन और करतारपुर साहिब पर चुन-चुनकर कांग्रेस की गलतियां गिनवाईं.


लम्हों ने खता की, सदियों ने सजा पाई: PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने तीखी टिप्पणियों की एक श्रृंखला में कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों द्वारा लिए गए कुछ ऐतिहासिक निर्णयों के दीर्घकालिक परिणाम हुए हैं, जिनमें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को पुनः प्राप्त करने के अवसर चूकना, अक्साई चीन को बंजर भूमि बताकर चीन के हवाले कर देना और सिंधु जल संधि के तहत भारत के जल अधिकारों का पाकिस्तान के समक्ष आत्मसमर्पण करना शामिल है.

पीएम मोदी ने कहा, ‘जब भी मैं पंडित नेहरू की चर्चा करता हूं, तो कांग्रेस और उसका पूरा इकोसिस्टम बिलबिला जाता है. मुझे एक शेर याद आता है, लम्हों ने खता की, सदियों ने सजा पाई. आजादी के बाद जो फैसले लिए गए, उनकी सजा देश आज तक भुगत रहा है. कांग्रेस के नेता पूछ रहे हैं कि मैंने पीओके वापस क्यों नहीं लिया? और वे इसकी उम्मीद भी मुझी से कर सकते हैं. लेकिन इसका जवाब पहले सवाल पूछने वालों को ही देना होगा.’

करतारपुर साहिब वापस भी नहीं ले सकी कांग्रेस
उन्होंने पूछा, ‘किसकी सरकार ने पीओके को वापस लेने का मौका छोड़ दिया. अक्साई चिन को बंजर जमीन करार देकर किसने चीन को सौंप दिया? 1971 की जंग के बाद पाकिस्तान के 93 हजार फौजी हमारे पास बंदी थे और उसका हजारों वर्ग किलोमीटर क्षेत्र हमारी सेना के कब्जे में था. हम आसानी से पीओके वापस ले सकते थे. लेकिन यह मौका गंवा दिया गया. पीओके छोड़िए ये करतारपुर साहिब को वापस ले सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ये थी कांग्रेस के सरकारों की दूरदृष्टि और डिप्लोमेसी.’

सिंधु जल संधि को नेहरू की सबसे बड़ी भूल बताते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में कहा, ‘जो नंदियां भारत से होकर बहती हैं, पंडित नेहरू ने सिंधु जल संधि के तहत उन नदियों का 80 प्रतिशत पानी पाकिस्तान को देने पर सहमति जताई. भारत सिर्फ 20 प्रतिशत पानी का इस्तेमाल कर सकता था. इस फैसले ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब जैसे राज्यों को अभूतपूर्व जल संकट की ओर ढकेल दिया. इतना ही नहीं, भारत के हिस्से का पानी पाकिस्तान को देर नेहरू ने नहर बनाने के लिए उसे धन भी दिया था.’

खून और पानी एकसाथ नहीं बह सकते: PM मोदी
उन्होंने कहा कि सिंधु जल संधि को लेकर नेहरू की गई गलती को बाद की कांग्रेस सरकारों ने भी नहीं सुधारा. पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि एनडीए सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि ‘खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते’ और सिंधु जल संधि को तब तक निलंबित रखने का फैसला किया है, जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देना नहीं बंद कर देता.
उन्होंने कहा कि 1960 के दशक के आरंभ में कांग्रेस नेता शांति के नाम पर पुंछ, उरी, नीलम घाटी और किशनगंगा जैसे क्षेत्रों को पाकिस्तान के लिए छोड़ने को तैयार थे.

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर 1966 के संघर्ष के दौरान कच्छ के रण पर समझौता करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता को लगभग स्वीकार कर लिया था और कच्छ के रण में अपनी लगभग 800 किलोमीटर भूमि पाकिस्तान के लिए छोड़ने वाली थी. पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि सिंधु जल संधि में मध्यस्थता के लिए विश्व बैंक से संपर्क करने का कांग्रेस सरकार का फैसला देश के साथ विश्वासघात था. उन्होंने कहा, ‘पानी हमारा, नदियां हमारी, लेकिन फैसला कौन करेगा? विश्व बैंक?’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 1974 में श्रीलंका को कच्चातिवु द्वीप उपहार में दे दिया गया. आज तक हमारे मछुआरे भाई-बहनों को वहां परेशानी होती है, कई बार उनकी जान पर बन आती है.

हम अपने बांधों की डिसिल्टिंग नहीं कर सकते थे
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि नेहरू के प्रधानमंत्रित्व काल में पाकिस्तान के साथ भारत ने एक समझौते पर सहमति व्यक्त की थी, जिसमें लिखा था कि हम अपने बांधों में जमी मिट्टी की सफाई नहीं कर सकते. जब मैंने इसका अध्ययन किया तो पता चला कि देश में एक बांध ऐसा भी है, जिसके गेट वेल्डिंग करके बंद कर दिए गए थे ताकि डिसिल्टिंग के लिए गलती से कहीं इन्हें खोल न दिया जाए. प्रधानमंत्री मोदी का यह तीखा पलटवार विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा सरकार पर सशस्त्र बलों को स्वतंत्र रूप से कार्य करने देने की राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी का आरोप लगाने के तुरंत बाद आया.

Share:

  • हल्द्वानी में बीजेपी नेता को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, गाड़ी में भी तोड़फोड़, बेहद हैरान करने वाली है वजह

    Wed Jul 30 , 2025
    नई दिल्‍ली । हल्द्वानी के गौलापार(Gaulapar of Haldwani) में रविवार रात कुछ लोगों ने भाजपा गौलापार मंडल(BJP Gaulapar Mandal) के पूर्व अध्यक्ष(former chairman) और जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी(Panchayat member candidate) के पति और उनके समर्थकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीट दिया। मारपीट में घायल दो समर्थकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भाजपा नेता की शिकायत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved