मुंबई (Mumbai)! अक्सर अक्षरा सिंह (Akshara Singh) से पूछा जाता रहा है कि वे शादी कब करेंगी, लेकिन हर बार वे इसे सवाल से कन्नी काट लेती हैं। इस बार उनकी एक तस्वीर मीडिया में वायरल हुई है, जिसमें वे गले में वरमाला डाले भोजपुरी के फिटनेस आइकन विक्रांत सिंह राजपूत (Icon Vikrant Singh Rajput) के साथ नजर आ रही हैं। यह तस्वीर वायरल होने के बाद चर्चा शुरू हो गई है कि क्या अक्षरा सिंह ने शादी कर ली? तस्वीर में दोनों की जोड़ी परफेक्ट लग रही है और दोनों न्यूली मैरिड कपल लग रहे हैं।मगर मामला पूरा फिल्मी है। जी हां, अक्षरा और विक्रांत की ये फोटो उनकी फिल्म “जानू आई लव यू’’ के सेट से है। इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जोर शोर से चल रही है। अक्षरा और विक्रांत सिंह राजपूत पर विवाह वाले सीन को फिल्माया गया। वहीं से यह फोटो आउट हुआ है और खुद अक्षरा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर इस फोटो को पोस्ट कर लिखा है – “जानू आई लव य”। हालांकि अक्षरा सिंह के फैंस इस तस्वीर को देख एक कन्फ्यूज हो गए कि क्या सच में अक्षरा ने शादी कर ली, लेकिन कुछ कमेंट से साफ हो गया कि ये फोटो उनकी आनेवाली फिल्म “जानू आई लव यू” से है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved