img-fluid

अयोध्या से आये अक्षत कलश शोभायात्रा का नलखेड़ा में हुआ पूजन

December 18, 2023

नलखेड़ा। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम के नवनिर्मित मन्दिर में श्रीराम लला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है। इसके लिए अयोध्या से अभिमंत्रित अक्षत कलश यात्रा सम्पूर्ण भारत मे निकाली जा रही है।


इसी क्रम में रविवार को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के तत्वावधान में नलखेड़ा में भी कलश यात्रा का भव्य जुलूस निकाला गया जिसका रामभक्तों ने पुष्प वर्षा व पूजन कर स्वागत किया। रविवार दोपहर 2 बजे स्थानीय तीर्थयात्री सदन बगलामुखी रोड से अक्षत कलश यात्रा की शोभायात्रा प्रारंभ हुई जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई स्थानीय हनुमान चौक पर सम्पन्न हुई। अक्षत कलश शोभायात्रा में उपस्थित हिंदू समाज के वरिष्ठजनों ने कहा की आज अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर को लेकर जिस प्रकार से हम लोगों का हजारों सालों का सपना साकार हुआ है। कहीं न कहीं सभी का हृदय प्रफुल्लित है। हम सभी भाग्यशाली हैं जो इस अविस्मरणीय क्षण के साक्षी बनेंगे। उन्होंने कहा कि जिले के हर गांव में अयोध्या में भगवान राम के दर्शन के लिए आमंत्रण दिया जाएगा। शोभायात्रा में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री विनोद कौशल, जिला उपाध्यक्ष किशोर बैरागी, नगर अध्यक्ष ऋषभ गौस्वामी, बजरंग दल प्रखंड सयोजक बलराम गायरी, प्रखंड मंत्री अरुण गोयल व बड़ी संख्या में हिन्दू समाजजन व मातृशक्ति उपस्थित थे।

Share:

  • संसद की सुरक्षा में सेंधमारी का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, जनहित याचिका में की गई यह मांग

    Mon Dec 18 , 2023
    नई दिल्ली: संसद की सुरक्षा में सेंधमारी का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई है, जिसमें संसद सुरक्षा मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत जज के निगरानी में कराए जाने की मांग की गई है. साथ ही इस पूरे मामले में एक SIT के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved