img-fluid

इंदौर से अक्षय कांति, राजगढ़ से दिग्विजय सिंह…कांग्रेस ने जारी की 46 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट

March 23, 2024

नई दिल्ली: कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee) ने शनिवार को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के मद्देनजर चौथी लिस्ट जारी कर दी है. जैसी कि सूत्रों के अनुसार चर्चा थी, लिस्ट उसके ही मुताबिक सामने आई है. मध्य प्रदेश में दिग्विजय सिंह को राजगढ़ से टिकट दी गई है. वहीं वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ अजय राय को उतारा गया है.

अमेठी और रायबरेली अभी भी उम्मीदवार उतारे जाने की राह देख रहे हैं. चौथी लिस्ट में भी इन दो खास सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित नहीं हुए हैं. कांग्रेस ने 46 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जिसमें 9 उम्मीदवार उत्तर प्रदेश से हैं, 2 उत्तराखंड और मध्य प्रदेश से 12 सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं. इसके अलावा असम में 1 सीट पर, जम्मू-कश्मीर से 2 सीट पर, मणिपुर में भी 2 सीट पर और पश्चिम बंगाल में भी 1 सीट पर उम्मीदवार उतारे गए हैं. इस तरह कांग्रेस ने 13 सीटों पर 46 उम्मीदवार उतारे हैं.

पहले से ही इसकी चर्चा चल रही थी कि बसपा से आए दानिश अली को कांग्रेस लोकसभा के लिए टिकट दे सकती है. शनिवार को आई चौथी लिस्ट में इस पर मुहर भी लग गई है. बता दें कि दानिश अली, रमेश विधूड़ी प्रकरण से चर्चा में आए थे. इसके बाद बहुजन समाज पार्टी ने उन्हें निष्कासित किया था. दानिश अली को अमरोह से टिकट मिला है.इसके अलावा सहारनपुर से इमरान मसूद, फतेहपुर सीकरी से राम नाथ सिकरवार, कानपुर से आलोक मिश्रा, झांसी से प्रदीप जैन आदित्य, बाराबंकी एससी से तनुजा पूनिया, देवरिया से अखिलेश प्रताप सिंह, बांसगांव एससी से सदन प्रसाद, वाराणसी से अजय राय को टिकट दिया गया है.

Image

Image


असम के लखीमपुर से उदय शंकर हजारिका को टिकट मिली है. कुलदीप राय शर्मा अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह से उम्मीदवार बनाए गए हैं. छत्तीसगढ़ के बस्तर (ST) से कावासी लखमा मैदान में हैं तो वहीं, जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर से चौधरी लाल सिंह, जम्मू से रमन भल्ला मैदान में हैं. लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है. इनमें से 12 नाम एमपी से हैं. राजगढ़ से दिग्विजय सिंह को टिकट दिया गया है तो वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया को रतलाम सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. इसके साथ ही एमपी में अब कांग्रेस ने कुल 22 सीट पर उम्मीदवार उतार दिए हैं. गुना और विदिशा समेत 6 लोकसभा सीट फ़िलहाल होल्ड पर हैं.

मध्यप्रदेश में किसे मिला टिकट
सागर: गुड्डू राजा बुंदेला
रीवा: नीलम मिश्रा
शहडोल: फुन्देलाल मार्को
जबलपुर: दिनेश यादव
बालाघाट: सम्राट सारस्वत
होशंगाबाद: संजय शर्मा
भोपाल: अरुण श्रीवास्तव
राजगढ़: दिग्विजय सिंह
उज्जैन: महेश परमार
मंदसौर: दिलीप सिंह गुर्जर
रतलाम: कांतिलाल भूरिया
इंदौर: अक्षय कांति बम

22 उम्मीदवारों का हुआ ऐलान

कांग्रेस ने होशंगाबाद से संजय शर्मा को लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है. संजय शर्मा तेंदूखेड़ा से विधायक रह चुके हैं. बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में मध्य प्रदेश की लोकसभा सीटों पर 10 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया था. शनिवार को 12 और नामों के ऐलान के साथ ही कांग्रेस ने कुल 22 उम्मीदवार चुनावी मैदान पर उतार दिए हैं. अभी 6 और उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जाना बाकी है. वहीं पार्टी ने एक सीट गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी को दी है.

Share:

  • केजरीवाल अब अपने को करें निर्दोष साबित

    Sun Mar 24 , 2024
    – आर.के. सिन्हा अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली की शराब नीति के जिन आरोपों के आधार पर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है, उन्हें साबित होना भर ही बाकी है। हां, पर इतना तो कहना ही होगा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में अरविंद केजरीवाल अपने को बार-बार अराजक मुख्यमंत्री के रूप […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved