मुंबई (Mumbai)। अक्षय कुमार (Akshay Kuma) इन दिनों स्कॉटलैंड में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बड़े मियां-छोटे मियां’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय (Akshay Kuma) के साथ टाइगर श्रॉफ (tiger shroff) भी नजर आएंगे। फिल्म में एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान अक्षय (Akshay Kuma) घायल हो गए, लेकिन पता चला है कि उन्हें गंभीर चोट नहीं आई है। एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग फिलहाल रोक दी गई है।
फिल्म ‘बड़े मियां-छोटे मियां’ की में अक्षय और टाइगर के साथ एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अहम भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन ‘टाइगर जिंदा है’, ‘सुल्तान’, ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’, ‘भारत’ और ‘गुंडे’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके अली अब्बास जफर कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग फिलहाल स्कॉटलैंड में हो रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved