img-fluid

‘बच्चन पांडे’ में पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे अक्षय कुमार और  अरशद वारसी 

November 28, 2020
अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ काफी समय से चर्चा में हैं। कोरोना महामारी की वजह से फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हो पाई थी। वहीं अब जब कोरोना काल में सरकार की तरफ से फिल्मों की शूटिंग पर से रोक हटा दी गई है, तो निर्माताओं ने भी फिल्म की शूटिंग को जल्द ही शुरू करने का निर्णय लिया हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अभिनेत्री कृति सेनन भी लीड रोल में है। वहीं इस फिल्म में इन दोनों के अलावा अभिनेता अरशद वारसी भी नजर आएंगे।

खास बात यह है कि अक्षय कुमार और अरशद वारसी दोनों ही अभिनेता फिल्म जगत में काफी समय से सक्रिय है, लेकिन यह पहला मौका होगा जब दोनों साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे। इसकी जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी। तरण ने लिखा-‘अक्षय कुमार और अरशद वारसी पहली बार एक साथ काम करेंगे। वो एक्शन कॉमेडी मूवी बच्चन पांडे में नजर आयेंगे।इस फिल्म में अक्षय और अरशद के अलावा कृति सेनन भी मुख्य भूमिका निभाएंगी। मूवी की शूटिंग अगले साल जनवरी महीने में जैसलमैर में शुरू होगी, जो मार्च 2021 तक चलेगी। यह फिल्म फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित है।’

कृति सेनन और अक्षय कुमार की यह दूसरी फिल्म होगी। इससे पहले फिल्म ‘हॉउसफुल 4 ‘ में दोनों ने साथ में स्क्रीन शेयर की थी। ‘हाउसफुल 4 बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी।वहीं ‘बच्चन पांडेय’ अक्षय और नाडियाडवाला की एक साथ दसवीं फिल्म है। इससे पहले ये दोनों ‘हे बेबी’, ‘जान-ए-मन’, ‘वक्त हमारा है’ और ‘हाउसफुल’ फ्रैंचाइजी की फिल्मों में काम कर चुके हैं। अक्षय कुमार और कृति सेनन कि आगामी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ साल 2014 में आई तमिल फिल्म ‘विराम का रीमेक हैं। ‘बच्चन पांडे’ एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसे  साजिद नाडियावाल प्रोड्यूस कर रहे हैं,जबकि फिल्म का निर्देशन फरहाद  सामजी कर रहे हैं।

 

Share:

  • विपक्ष राजनीति न करें, किसानों से बातचीत के लिए सरकार तैयार : तोमर

    Sat Nov 28 , 2020
    नई दिल्ली । संसद से पारित कृषि संबंधी कानूनों के विरोध में आंदोलनरत किसानों से केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने एक बार फिर दोहराया है कि वह किसान संगठनों से बातचीत के लिए तैयार हैं। उन्होंने विपक्ष को सलाह दी कि किसानों की आड़ में वो राजनीति न करें। नरेंद्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved