img-fluid

अक्षय कुमार ने अनाउंस की अपनी नई फिल्म, शूटिंग भी शुरू

October 08, 2025

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इस बार बिल्कुल अलग और चौंकाने वाले अवतार में दिखाई देने वाले हैं। अक्षय ने कंफर्म किया है कि वह प्रियदर्शन की नई फिल्म ‘हैवान’ में विलेन का रोल प्ले करने वाले हैं। बता दें, ‘हैवान’ मलयालम की सुपरहिट फिल्म ‘ओप्पम’ का हिंदी रीमेक है। खास बात यह है कि इसमें अक्षय के साथ सैफ अली खान भी नजर आएंगे।
कौन कौन-सा किरदार निभाएगा?

‘हैवान’ में सैफ अली खान, मोहनलाल का किरदार निभाएंगे। वहीं अक्षय कुमार समुथिरकानी का रोल प्ले करेंगे। यह एक सस्पेंस से भरी थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अक्षय पहली बार एक डार्क और निगेटिव रोल में दिखाई देंगे।

क्या बोले अक्षय कुमार?
अक्षय ने बताया कि वह इस किरदार को लेकर शुरू में असमंजस में थे, लेकिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें ये रोल करने के लिए कहा। अक्षय ने कहा, “फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहा हूं। शुरुआत में सोच रहा था करूं या नहीं क्योंकि कहानी में अंत में विलेन हार जाता है। लेकिन कई बार निगेटिव रोल का असर हीरो से भी ज्यादा गहरा होता है।”



शूटिंग हो गई है शुरू
फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। हालांकि अभी तक फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस नहीं हुई है। बता दें, नब्बे के दशक की सुपरहिट जोड़ी अक्षय–सैफ इस फिल्म के जरिए दोबारा पर्दे पर साथ लौट रहे हैं, जो फैंस के लिए किसी बड़े सरप्राइज से कम नहीं।

Share:

  • गाजा में युद्ध समाप्त के लिए डील को तैयार लेकिन, हमास ने रखी कौन सी शर्त; एक गारंटी भी मांगी

    Wed Oct 8 , 2025
    नई दिल्‍ली । हमास(Hamas) ने मंगलवार को कहा कि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प(President Donald Trump) की योजना पर आधारित(based on the plan) गाजा में युद्ध समाप्त(War over) करने के लिए एक समझौता करने को तैयार है। लेकिन उसकी अभी भी कुछ मांगे हैं। साथ ही उसने गारंटी भी मांगी है। इस बीच, कतर के प्रधानमंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved