img-fluid

लंदन में पढ़ाई कर रहीं Twinkle Khanna की जासूसी करने पहुंचे Akshay Kumar

November 19, 2022

कहा जाता है कि पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती, जब चाहो इसे शुरू कर सकते हो। कुछ ऐसा ही उदाहरण पेश कर रही हैं बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna)। फ़िल्मी दुनिया से दूर ट्विंकल खन्ना इन दिनों लंदन में मास्टर की पढ़ाई कर रही हैं। इसी दौरान उनकी जासूसी करने उनके अभिनेता पति अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी हाल ही में लंदन पहुंचे। दरअसल, ट्विंकल खन्ना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है। यह अभिनेत्री के कॉलेज का वीडियो है। इस वीडियो के जरिए ट्विंकल खन्ना ने बताया है कि अक्षय कुमार यूनिवर्सिटी में जासूसी कर रहे हैं।



ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने वीडियो को साझा करते हुए लिखा- ‘कैसा लगता है मास्टर की पढ़ाई पूरी करने के लिए एक बड़े स्टूडेंट के तौर पर फिर से यूनिवर्सिटी जाना। मुझे ऐसा लगता है कि मेरे दिमाग को हर दिन एक वाशिंग मशीन में फेंका जाता है और फिर साफ-सुथरे विचारों के साथ घूमने में खुशी की बात है। ऐसी शामें होती हैं जब मैं अपने असाइनमेंट पर काम कर रही होती हूं और बच्चे अपनी डाइनिंग टेबल पर काम कर रहे होते हैं, जिसमें कागज बिखरे होते हैं और पेंसिल शेयर करते हैं। और जब मेरे पति मुझे यूनिवर्सिटी से लेने आते हैं तो मैं एक छोटी बच्ची में बदल जाती हूं। लव कमेंट करें अगर आप भी मानते हैं कि ऐसा कुछ भी करने में कभी देर नहीं हुई है।’ ट्विंकल की इस पोस्ट पर फैंस के साथ -साथ सेलेब्स भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसके साथ ही यूजर्स ट्विंकल की तारीफ़ भी कर रहे हैं।

 

 

Share:

  • बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Sat Nov 19 , 2022
    19 नवंबर 2022 1. दो अक्षर का मेरा नाम, हरदम रहता मुझे जुकाम, कागज है मेरा रुमाल, भैया क्या है मेरा नाम? उत्तर… पेन 2. हरा घेरा, पीला मकान, उसमे रहते, काले इन्सान उत्तर… सरसों 3. ऐसी कौनसी चीज है जो ठंड में भी पिघलती है? उत्तर… मोमबत्ती
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved